Tuesday, 2nd September 2025

CWG 2018 : राहुल-सुशील ने कुश्ती में जीते गोल्ड, बबीता को सिल्वर

Thu, Apr 12, 2018 8:31 PM

गोल्ड कोस्ट। ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में खेले जा रहे कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के लिए गुरुवार का दिन भी स्वर्णिम रहा। कुश्ती में राहुल अवारे ने गोल्ड जीता। उन्होंने 57 किलो वर्ग के फाइनल में कनाडा के स्टीवन ताकाहाशी को 15-7 से हराया। कॉमनवेल्थ गेम्स में राहुल का यह पहला पदक है।

वहीं सुशील कुमार ने 74 किलो वर्ग में जोहान्स बोथा (दक्षिण अफ्रीका) को चित करते हुए गोल्ड जीता। यह भारत का 14वां गोल्ड है। सुशील ने महज 80 सेकंड में बोथा को 10-00 से थराशाही कर दिया।

बबीता ने दिलाया सिल्वर

वहीं कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय महिला खिलाड़ियों का जलवा कायम है। गेम्स के 8वें दिन रेसलर बबीता कुमारी ने 53 किलो कैटेगरी में सिल्वर मेडल अपने नाम किया है। गोल्ड के लिए फाइनल में उनका मुकाबला कनाडा की डायना वीकर के साथ था।

इससे पहले शूटर तेजस्विनी सावंत ने 50 मीटर राइफल इवेंट में सिल्वर मेडल हासिल किया। तेजस्विनी 618.9 अंक के साथ दूसरे स्थान रहीं, जबकि सिंगापुर की मार्टिना लिंडसे ने रिकॉर्ड 621.0 अंक हासिल कर गोल्ड पर कब्जा जमाया। स्कॉटलैंड की सिओनेड (618.1) ने ब्रॉन्ज जीता. इसी स्पर्धा में भारत की अंजुम मौदगिल (602.2) 16वें नंबर पर रहीं।

तेजस्विनी के इस मेडल के बाद अब भारत के कुल 25 मेडल हो गए हैं। इन 25 में से भारतीय खिलाड़ियों ने 12 गोल्ड 5 सिल्वर और 8 ब्रॉन्ज जीते हैं। शूटिंग में भारतीय खिलाड़ी अब तक 12 मेडल जीत चुके हैं।

तेजस्विनी से पहले गुरुवार को 4 में से 3 पहलवानों (सुशील कुमार, राहुल अवारे और बबीता कुमारी) ने फाइनल में जगह बनाते हुए भारत के लिए सिल्वर मेडल पक्के कर लिये हैं। जबकि एक के हिस्से (किरण) ब्रॉन्ज आ सकता है।

इससे पहले बुधवार को भारतीय निशानेबाज़ श्रेयसी सिंह ने भारत को महिलाओं की डबल ट्रैप स्पर्धा में 12वां गोल्ड मेडल दिलाया था। इसके बाद पुरुष वर्ग में अंकुर मित्तल ने कांस्य पदक दिलाया है। अंकुर मित्तल ने मेडल शूटिंग डबल ट्रैप में जीता।

शूटर ओम मिथरवाल ने 50 मीटर पिस्टल इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल पर निशाना लगाया। गेम्स के सातवें दिन भारतीय शूटर्स जीतू राय और ओम मिथरवाल 50 मीटर पिस्टल इवेंट में शामिल हुए थे।

गोल्ड मेडल जीतने वाली श्रेयसी का यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा। ऑस्ट्रेलिया की शूटर एम्मा कॉक्स श्रेयसी से तीन राउंड तक आगे थीं, लेकिन चौथे राउंड में वह महज 18 प्वाइंट्स ही हासिल कर सकीं और उनका स्कोर दूसरी पोजिशन पर मौजूद भारत की श्रेयसी के बराबर हो गया। शूटऑफ में श्रेयसी ने अपने दोनों निशाने सटीक लगाए लेकिन ऑस्ट्रेलियाई शूटर अपना एक निशाना सही नहीं लगा सकीं। गोल्ड मेडल भारत के नाम हुआ। शूटिंग में यह भारत का चौथा गोल्ड रहा था।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery