Sunday, 25th May 2025

मोदी समेत बीजेपी के सभी सांसद आज उपवास पर, पीएम ने कहा- मुट्ठीभर लोग देश को आगे नहीं बढ़ने देना चाहते

Thu, Apr 12, 2018 8:12 PM

नई दिल्ली.भारतीय जनता पार्टी के सभी सांसदों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उपवास रखने को कहा है। मोदी खुद भी आज एक दिन का उपवास कर रहे हैं। दरअसल, संसद के बजट सत्र के दौरान विपक्ष के हंगामे के वजह से कामकाज नहीं हो पाया। इसके विरोध में प्रधानमंत्री ने अपने सांसदों से कहा है कि वो अपने-अपने क्षेत्रों में लोगों के साथ एक दिन का उपवास रखें। मोदी ने अपने संदेश में कहा- मुठ्ठीभर लोग जो 2014 में सत्ता हासिल नहीं कर सके, वो लोग देश को आगे नहीं बढ़ने देना चाहते। लोगों को जमा कीजिए। अपने क्षेत्रों में इनके साथ उपवास कीजिए। और इसके जरिए आप लोकतंत्र के शत्रुओं को बेनकाब कीजिए।

 

विपक्ष के विरोध में
- मोदी ने बुधवार को भाजपा सांसदों से अपील में कहा- संसद को जिस तरह से बंदी बना लिया गया। मुठ्ठीभर लोग जो 2014 में सत्ता हासिल नहीं कर सके, वो लोग देश को आगे नहीं बढ़ने देना चाहते। लोगों को जमा कीजिए। अपने क्षेत्रों में इनके साथ उपवास कीजिए। ये लोग अपनी पराजय नहीं पचा पा रहे हैं। इसलिए इन लोगों ने एक दिन भी संसद में काम नहीं होने दिया। गरीब से गरीब लोगों के लिए भी वहां फैसले लिए जाते हैं। उनके (विपक्ष) के राजनीतिक अहंकार और सत्ता की भूख की वजह से लोकतंत्र को कुचलने का काम किया गया। हमारा कर्तव्य है कि जिन लोगों ने लोकतंत्र को कुचलने का काम किया है। उनके इस कृत्य को देशभर में पहुंचाएं। मैं भी अनशन करूंगा। लेकिन, मेरे सभी काम पहले की तरह चलते रहेंगे। मेरा आप सबसे भी आग्रह है कि बहुत बड़ी संख्या में लोगों को जमा करके विधानसभा, लोकसभा क्षेत्र में अनशन करें और देश की संसद को बंदी बनाने वाले लोगों को बेनकाब करें।

अमित शाह कर्नाटक में
- बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह कर्नाटक के धारवाड़ में हैं। उन्होंने वहां धरना दिया। 
- रेल मंत्री पीयूष गोयल महाराष्ट्र के ठाणे में थे। उन्होंने कहा- जिस तरह कांग्रेस और दूसरी पार्टियों ने बजट सत्र नहीं चलने दिया, उसकी निंदा की जानी चाहिए।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery