Friday, 23rd May 2025

डबल ट्रैप शूटिंग में श्रेयसी सिंह ने जीता गोल्ड, कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के अब तक 23 मेडल

Wed, Apr 11, 2018 5:52 PM

गोल्ड कोस्ट.भारत की श्रेयसी सिंह ने शूटिंग महिला डबल ट्रैप में गोल्ड मेडल जीत लिया। वहीं, मध्य प्रदेश की वर्षा वर्मन 1 अंक से ब्रॉन्ज जीतने से चूक गईं। ऑस्ट्रेलिया की एम्मा कॉक्स ने सिल्वर और स्कॉटलैंड की लिंडा पियर्सन ने ब्रॉन्ज जीता। 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के अब 23 पदक हो गए हैं। वहीं, अंक तालिका में तीसरे नंबर पर है। श्रेयसी के इस गोल्ड के साथ शूटिंग में भारत ने कुल 10 मेडल जीत लिए हैं। श्रेयसी ने इससे पहले 2014 ग्लासगो कॉमनवेल्थ गेम्स में सिल्वर जीता था।

श्रेयसी और एम्मा कॉक्स केबीच था करीबी मुकाबला

- चौथे राउंड के खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया की ओलंपकि मेडलिस्ट एम्मा कॉक्स और श्रेयसी सिंह 96- 96 प्वाइंट्स के साथ बराबरी पर थीं। इसके पद दोनों के बीच शूट ऑफ हुआ। इसमें श्रेयसी ने शॉट मारकर पहले 2 प्वाइंट हासिल किए। इसके कॉक्स ने शॉट लगाया, लेकिन उन्हें 1 प्वाइंट ही मिला और वो दूसरे स्थान पर रहीं। ब्रॉन्ज जीतने वाली लिंडा पियर्सन 87 प्वाइंट्स ही हासिल कर पाईं।

- मध्य प्रदेश की इकलौती एथलीट वर्षा वर्मन लिंडा पियर्सन से 1 प्वाइंट पीछे रह गई। उन्हें चौथे स्थान से संतोष करना पड़ा।

एशियाई खेलों में जीता था ब्रॉन्ज
- श्रेयसी ने 2014 एशियाई खेलों में डबल ट्रैप टीम इवेंट्स में वो ब्रॉन्ज जीतने में सफलता हासिल की थी। पिछले साल ब्रिस्बेन में हुए कॉमनवेल्थ चैम्पियनशिप में भी उन्होंने ब्रॉन्ज जीता था।

पदक तालिका (दिनांक : 11-4-2015, समय : 11.25am तक)

 
देश गोल्ड सिल्वर ब्रॉन्ज कुल
ऑस्ट्रेलिया 52 39 42 133
इंग्लैंड 24 30 21 75
भारत 12 4 7 23
न्यूजीलैंड 9 10 8 27
दक्षिण अफ्रीका 9 6 6

21

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery