Sunday, 25th May 2025

स्वच्छाग्रहियों में गांधी का अंश, उन्हें मेरा प्रणाम: चंपारण सत्याग्रह के 100 साल पूरे होने पर मोदी

Tue, Apr 10, 2018 7:02 PM

पटना.चंपारण सत्याग्रह शताब्दी समारोह के समापन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को मोतिहारी पहुंचे। यहां से रिमोट के जरिए 1186 करोड़ की 5 परियोजनाओं की नींव रखी। प्रधानमंत्री यहां के गांधी मैदान में देश भर से जुटे 20 हजार स्वच्छाग्रहियों में से कई को सम्मानित किया। यहां से 'सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह' अभियान का आगाज भी होगा। दरअसल, महात्मा गांधी ने 10 अप्रैल 1917 को चंपारण सत्याग्रह किया था। इसकी याद में पिछले साल इसका शताब्दी समारोह शुरू किया गया था, बुधवार को इसका समापन किया जा रहा है। इसमें राज्यपाल सत्यपाल मलिक, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, रामविलास पासवान, राधामोहन सिंह और सुशील मोदी भी मौजूद हैं।

 

मोदी ने भाषण भोजपुरी में शुरू किया

- मोदी ने करीब 20 हजार स्वच्छाग्रहियों को दिए अपने संबाेधन की शुुरुआत भोजपुरी में की। कहा, ‘‘चंपारण सत्याग्रह के समय चंपारण के लोगों के साथ मिलकर महात्मा गांधी ने सत्याग्रह की शुरुआत की थी। आज हम बापू के अभियान को आगे बढ़ा रहे हैं।’’
- ‘‘जो लोग कहते हैं कि इतिहास खुद को दोहराता नहीं है। वो यहां आकर देख सकते हैं कि कैसे सौ वर्ष पहले का इतिहास आज भी साक्षात हमारे सामने मौजूद है। एक प्रकार से मेरे सामने वो स्वच्छाग्रही बैठे हैं जिनके अंदर गांधी के विचार-आदर्श का अंश जीवित हैं। मैं ऐसे सभी स्वच्छाग्रहियों के भीतर मौजदू गांधीजी के अंश को शत-शत प्रणाम करता हूं।’’

इन स्वच्छाग्रहियों में कोई कस्तूरबा तो कोई डॉ. राजेंद्र बाबू

- मोदी ने कहा, ‘‘चंपारण की पवित्र भूमि पर जनांदोलन की तस्वीर दुनिया ने सौ साल पहले देखी थी। सौ साल पहले चंपारण में देशभर से लोग आए थे। गांधीजी के नेतृत्व में गली-गली जाकर काम किया। सौ वर्ष बाद आज उसी भावना पर चलते हुए देश के अलग-अलग हिस्सों के आए लोगों ने यहां के उत्साही नौजवानों और स्वच्छाग्रहियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर दिनरात काम किया है। आज इस विशाल समूह में कोई कस्तूरबा है, कोई राजकुमार शुक्ल है, कोई गोरखप्रसाद है, कोई हरिवंश राय है, कोई डॉ. राजेंद्र बाबू है।’’

इस उत्साह को मैं प्रणाम करता हूं

- मोदी ने कहा, ‘‘सौ वर्ष पहले जिस सत्याग्रह ने ऐसे महान व्यक्तियों ने उनके जीवन को नई दिशा दे दी, वैसे ही यह स्वच्छाग्रह आप जैसे लोगों के जीवन को नई दिशा दे रहा है। चलो चंपारण इस नारे के साथ हजारों स्वच्छाग्रही देश के कोने-कोने से आकर यहां जुटे हैं। आपके उस उत्साह और उमंग और ऊर्जा को, राष्ट्र निर्माण के प्रति आपकी आतुरता को, बिहार के लोगों की अभिलाषा को मैं प्रणाम करता हूं।’’

प्रधानमंत्री ने 5 योजनाओं का रिमोट से शिलान्यास किया

- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोतिहारी पहुंचे। उन्होंने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री को मधुबनी पेंटिंग भेंट की। पीएम ने रिमोट से पांच योजनाओं का उद्घाटन किया।

1186 करोड़ की हैं पांचों परियोजनाएं

- प्रधानमंत्री ने मोतिहारी से जिन 5 योजनाओं की नींव रखी उनकी कुल लागत1186.06 करोड़ रुपए है।

- इनमें से 1164 करोड़ रुपए राजधानी पटना के लिए शुरू होने वाली 4 परियोजनाओं पर खर्च किए जाएंगे। इससे यहां 381.7 किलोमीटर लंबाई के 3 सीवरेज नेटवर्क तैयार होंगे। इसके अलावा मोतिहारी के मोतीझील का पुनर्विकास किया जाएगा।

ये काम भी शुरू होंगे

- मोतिहारी के मोतीझील का सौंदर्यीकरण। खर्च- 21.99 करोड़। 
- बेतिया नगर परिषद जलापूर्ति योजना। 
- सुगौली में एलपीजी प्लांट। 
- मुजफ्फरपुर-सुगौली रेलवे लाइन दोहरीकरण। 
- मोतिहारी में एलपीजी टर्मिनल। 
- चंपारण हमसफर ट्रेन को हरी झंडी।

मधेपुरा रेल फैक्ट्री में बने पहले इंजन को देश को सौंपेंगे
- मधेपुरा इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव फैक्ट्री में तैयार पहले रेल इंजन को प्रधानमंत्री राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

- 12000 हॉर्स पावर के इस इलेक्ट्रिक इंजन से रेल गाड़ियों की रफ्तार बढ़ जाएगी।

मोदी आज देश के पहले 12000 हॉर्सपावर के रेल इंजन को दिखाएंगे हरी झंडी, 120 Kmph है स्पीड

2 महीने में 10 वार्ड को शौचमुक्ति करने वाली रिंकू का होगा सम्मान
- रिंकू कुमारी गिरियक ब्लॉक (नालंदा) के अदमपुर पंचायत की हैं। चूड़ी बनातीं हैं। स्‍वच्‍छाग्रही बनीं।

- सिर्फ दो महीने में उन्‍होंने अपने पंचायत के 10 वार्ड को शौचमुक्त कर दिया। प्रधानमंत्री उन्हें सम्मानित करेंगे।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery