Thursday, 22nd May 2025

रायसेन पुलिस ने मंत्री रामपाल के परिजनों के भोपाल आकर लिए बयान

Tue, Apr 10, 2018 6:10 PM

भोपाल। लोकनिर्माण मंत्री रामपाल सिंह की बहू प्रीति के आत्महत्या मामले रायसेन पुलिस ने मंत्री के परिजनों के बयान दर्ज कर लिए हैं। ये बयान भोपाल में दर्ज किए गए हैं। बयानों में उन्होंने क्या कहा है कि इसको पुलिस ने गोपनीय रखा है और इस बारे में कोई भी अपसर खुलकर बताने को तैयार नहीं है।

प्रीति रघुवंशी खुदकुशी मामले में अभी तक किसी पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। हम यहां बता दें कि पीडब्ल्यूडी मंत्री रामपाल सिंह के बेटे की गिरजेश की पत्नी प्रीति रघुवंशी 17 मार्च को उदयपुरा में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी।

इस घटना के बाद परिजनों ने डीजीपी ऋषिकुमार शुक्ला से मुलाकात कर उनके बयान भोपाल में लिए जाने की बात कहीं थी। तब जाकर इस मामले में रायसेन पुलिस ने उनके बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरू की थी। इसके बाद पुलिस ने 24 मार्च को गिरजेश को बयान के नोटिस जारी किया था। इस मामले में एसडीओपी आरआर साहू का कहना है कि गिरजेश, उनकी मां शशि राजपूत,भाई दुर्गेश और अवधेश के बयान दर्ज हो चुके हैं। हालांकि पुलिस अभी तक मंत्री रामपाल सिंह के बयान दर्ज नहीं कर सकी है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery