Friday, 23rd May 2025

IPL: हैदराबाद ने राजस्थान को 9 विकेट से हराया, लगातार चौथे मैच में टारगेट चेज करने वाली टीम जीती

Tue, Apr 10, 2018 5:43 PM

स्पोर्ट्स डेस्क. आईपीएल के चौथे मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 9 विकेट से हराया। शिखर धवन 77 और केन विलियमसन 36 रन बनाकर नॉट आउट रहे। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 120 रनों की साझेदारी हुई। हैदराबाद का एकमात्र विकेट रिद्धिमान साहा के रूप में गिरा, वे 5 रन पर जयदेव उनादकट की गेंद पर बेन लाफलिन को कैच दे बैठे। इससे पहले राजस्थान की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 125 रन ही बना पाई। संजू सैमसन ने सबसे ज्यादा 49 रन बनाए। शाकिब अल हसन और सिद्धार्थ कौल ने 2-2 विकेट लिए। हैदराबाद ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था। आईपीएल 11 के लगातार चौथे मैच में टारगेट चेज करने वाली टीम मैच जीती। इससे पहले चेन्नई, पंजाब और कोलकाता ने टारगेट चेज किया है।

 

धवन ने लगाई आईपीएल में 29वीं हाफ सेंचुरी

-हैदराबाद के ओपनर शिखर धवन ने आईपीएल में अपनी 29वीं हाफ सेंचुरी लगाई। उनसे आगे सुरैश रैना (32), रोहित शर्मा (33), विराट कोहली(34), गौतम गंभीर (36) और डेविड वार्नर (39) हैं।

--हैदराबाद की टीम ने अपने होमग्राउंड राजीव गांधी स्टेडियम में 31 मुकाबले खेले, जिसमें से 21 में जीत हासिल की।

राजस्थान के ओपनर हुए फेल

-आईपीएल में अपना पहला मैच खेल रहे राजस्थान के ओपनर डी शॉर्ट केवल 4 रन बनाकर ही रनआउट हो गए। उनके बाद कप्तान अजिंक्य रहाणे भी 13 रन बनाकर सिद्धार्थ कौल की गेंद पर राशिद खान को कैच दे बैठे।

-डेविड वॉर्नर पर बैन के बाद हैदराबाद की कमान केन विलियमसन के हाथों में है। उधर, स्टीव स्मिथ के लीग से बाहर होने के बाद अजिंक्य रहाणे राजस्थान के कप्तान हैं।

सनराइजर्स हैदराबाद : स्कोरबोर्ड

बैट्समैन रन गेंद 4s 6s
रिद्धिमान साहा कै. लाफलिन बो. उनादकट 5 5 1 0
शिखर धवन नॉट आउट 77 57 13 1
केन विलियमसन नॉट आउट 36 35 3 1

रन : 127/1, ओवर : 15.5 एक्स्ट्रा : 9

विकेट : 6/1

बॉलिंग :धवल कुलकर्णी : 2.5-0-18-0, जयदेव उनादकट : 3-0-28-0-1, के. गौतम : 1-0-9-0, बेन लाफलिन : 2-0-20-0, श्रेयस गोपाल : 3-0-17-0, बेन स्टोक्स : 2-0-21-0, डी शॉर्ट : 2-0-9-0.

राजस्थान रॉयल्स : स्कोरबोर्ड

बैट्समैन रन गेंद 4s 6s
अजिंक्य रहाणे कै. राशिद बो. कौल 13 13 2 0
डी शॉर्ट रन आउट (विलियमसन) 4 4 1 0
संजू सैमसन कै. राशिद बो. शाकिब 49 42 5 0
बेन स्टोक्स कै. विलियमसन बो. स्टैनलेक 5 8 0 0
राहुल त्रिपाठी कै. मनीष बो. शाकिब 17 15 2 0
जोस बटलर बो. राशिद खान 6 9 0 0
के. गौतम कै. साहा बो. कौल 0 2 0 0
श्रेयस गोपाल कै. पठान बो. भुवनेश्वर 18 18 2 0
धवल कुलकर्णी नॉट आउट 3 4 0 0
जयदेव उनादकट रन आउट (पठान/साहा) 1 2 0 0
बेन लाफलिन नॉट आउट 1 3 0 0

रन : 125/9, ओवर :20 एक्स्ट्रा : 8

विकेट : 6/1, 52/2, 63/3, 92/4, 94/5, 96/6, 115/7, 122/8, 123/9.

बॉलिंग :भुवनेश्वर कुमार : 4-0-30-1, बिली स्टेनलेक : 4-0-29-1, शाकिब अल हसन : 4-0-23-2, सिद्धार्थ कौल : 4-0-17-0, राशिद खान : 4-0-23-1.

आईपीएल 11 के चारों मैच में किसी न किसी खिलाड़ी ने किया डेब्यू

मैच 1: चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच मैच में ईविन लेविस और मयंक मार्कंडे (दोनों मुंबई) ने डेब्यू किया।

मैच 2: किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच मैच में मुजीब उर जादरान (पंजाब) ने डेब्यू किया।
मैच 3: कोलकाता नाइटराइडर्स और रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के बीच हुए इस मैच में रिंकु सिंह (केकेआर) और कुलवंत खेजरोलिया (आरसीबी) ने डेब्यू किया।
मैच 4: सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच में डी शॉर्ट (राजस्थान) ने डेब्यू किया।

150वां मैच खेलने वाले सातवें खिलाड़ी बने पठान

मैच खिलाड़ी टीम
162 सुरेश रैना चेन्नई सुपरकिंग्स
160 एमएस धोनी चेन्नई सुपरकिंग्स
160 रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस
153 दिनेश कार्तिक कोलकाता नाइटराइडर्स
150 विराट कोहली रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु
150 रोबिन उथप्पा कोलकाता नाइटराइडर्स
150 यूसुफ पठान सनराइजर्स हैदराबाद

हैदराबाद टीम: शिखर धवन, केन विलियमसन (कप्तान), मनीष पांडे, शाकिब अल हसन, यूसुफ पठान, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, भुवनेश्वर कुमार, रशीद खान, बिली स्टेनलेक, सिद्धार्थ कौल।

 


राजस्थान रॉयल्स: राहुल त्रिपाठी, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), डी शॉर्ट, संजू सैमसन (विकेटकीपर), बेन स्टोक्स, जोस बटलर, के. गौतम, श्रेयस गोपाल, धवल कुलकर्णी, जयदेव उनादकट, बेन लाफलिन।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery