Sunday, 25th May 2025

चंपारण सत्याग्रह के 100 साल: बिहार पहुंचे मोदी, मोतिहारी में स्वच्छाग्रहियों का करेंगे सम्मान

Tue, Apr 10, 2018 5:37 PM

पटना.चंपारण सत्याग्रह शताब्दी समारोह के समापन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को बिहार दौरे पर पहुंचे। वे यहां मोतिहारी के गांधी मैदान में देश भर से जुटे 20 हजार स्वच्छाग्रहियों को संबोधित करेंगे। कई को सम्मानित किया जाएगा। 'सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह' अभियान का आगाज भी होगा। कार्यक्रम में राज्यपाल सत्यपाल मलिक, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, रामविलास पासवान, राधामोहन सिंह और सुशील मोदी भी होंगे। दरअसल, महात्मा गांधी ने 10 अप्रैल 1917 को चंपारण सत्याग्रह किया था। इसकी याद में पिछले साल इसका शताब्दी समारोह शुरू किया गया था, बुधवार को इसका समापन किया जा रहा है।

1186 करोड़ की परियोजनाओं की नींव रखेंगे

- प्रधानमंत्री, मोतिहारी से नगर विकास की 5 योजनाओं की नीवं रखेंगे। इनकी लागत 1186.06 करोड़ रुपए है।

- इनमें से 1164 करोड़ रुपए राजधानी पटना के लिए शुरू होने वाली 4 परियोजनाओं पर खर्च किए जाएंगे। इससे यहां 381.7 किलोमीटर लंबाई के 3 सीवरेज नेटवर्क तैयार होंगे। इसके अलावा मोतिहारी के मोतीझील का पुनर्विकास किया जाएगा।

ये काम भी शुरू होंगे

- मोतिहारी के मोतीझील का सौंदर्यीकरण। खर्च- 21.99 करोड़। 
- बेतिया नगर परिषद जलापूर्ति योजना। 
- सुगौली में एलपीजी प्लांट। 
- मुजफ्फरपुर-सुगौली रेलवे लाइन दोहरीकरण। 
- मोतिहारी में एलपीजी टर्मिनल। 
- चंपारण हमसफर ट्रेन को हरी झंडी।

मधेपुरा रेल फैक्ट्री में बने पहले इंजन को देश को सौंपेंगे
- मधेपुरा इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव फैक्ट्री में तैयार पहले रेल इंजन को प्रधानमंत्री राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

- 12000 हॉर्स पावर के इस इलेक्ट्रिक इंजन से रेल गाड़ियों की रफ्तार बढ़ जाएगी।

मोदी आज देश के पहले 12000 हॉर्सपावर के रेल इंजन को दिखाएंगे हरी झंडी, 120 Kmph है स्पीड

2 महीने में 10 वार्ड को शौचमुक्ति करने वाली रिंकू का होगा सम्मान
- रिंकू कुमारी गिरियक ब्लॉक (नालंदा) के अदमपुर पंचायत की हैं। चूड़ी बनातीं हैं। स्‍वच्‍छाग्रही बनीं।

 

- सिर्फ दो महीने में उन्‍होंने अपने पंचायत के 10 वार्ड को शौचमुक्त कर दिया। प्रधानमंत्री उन्हें सम्मानित करेंगे।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery