Friday, 23rd May 2025

कॉमनवेल्थ: 5वें दिन भारत को 5 मेडल, जीतू राय ने शूटिंग में रिकॉर्ड बनाकर जीता गोल्ड

Mon, Apr 9, 2018 6:39 PM

गोल्ड कोस्ट.कॉमनवेल्थ गेम्स के पांचवें दिन सोमवार को भारत की झोली में 5 मेडल आ चुके हैं। शूटिंग में जीतू राय ने सोना, मेहुली घोष ने सिल्वर, अपूर्वी चंदेला और ओम मिथारवल ने ब्रॉन्ज, जबकि वेटलिफ्टर प्रदीप सिंह ने सिल्वर जीता। भारत के अब तक 17 मेडल हो चुके हैं। वह मेडल टैली में तीसरे स्थान पर बना हुआ है। ऑस्ट्रेलिया टॉप पर है।

4 अप्रैल को शुरू हुए कॉमनवेल्थ गेम्स, 5 अप्रैल से इवेंट

दिन

इवेंट+कैटेगरी नाम मेडल
5 अप्रैल वेटलिफ्टिंग (वूमेन्स 48 किग्रा) मीराबाई चानू गोल्ड
  वेटलिफ्टिंग (मेन्स 56 किग्रा) गुरुराजा पुजारी सिल्वर
6 अप्रैल वेटलिफ्टिंग (वूमेन्स 53 किग्रा) संजीता चानू गोल्ड
  वेटलिफ्टिंग (मेन्स 69 किग्रा) दीपक लाठर ब्रॉन्ज
7 अप्रैल वेटलिफ्टिंग (मेन्स 77 किग्रा) सतीश कुमार शिवलिंगम गोल्ड
  वेटलिफ्टिंग (मेन्स 85 किग्रा) वेंकट राहुल रागला गोल्ड
8 अप्रैल 10 मीटर एयर पिस्टल (वूमेन्स) मनु भाकर गोल्ड
  10 मीटर एयर पिस्टल (वूमेन्स) हिना सिद्धू सिल्वर
  10 मीटर एयर राइफल (मेन्स) रवि कुमार ब्रॉन्ज
  वेटलिफ्टिंग (वूमेन्स 69 किग्रा) पूनम यादव गोल्ड
  वेटलिफ्टिंग (मेन्स 94 किग्रा) विकास ठाकुर ब्रॉन्ज
  टेबल टेनिस टीम (वूमेन्स) भारत गोल्ड
9 अप्रैल 10 मीटर एयर पिस्टल (मेन्स) जीतू राय गोल्ड
  10 मीटर एयर पिस्टल (मेन्स) ओम मिथारवल ब्रॉन्ज
  10 मीटर एयर राइफल (वूमेन्स) मेहुली घोष सिल्वर
  10 मीटर एयर राइफल (वूमेन्स) अपूर्वी चंदेला ब्रॉन्ज
  वेटलिफ्टिंग (मेन्स 105 किग्रा) प्रदीप सिंह सिल्वर

10 मीटर एयर पिस्टल में 2 मेडल

जीतू ने बनाया रिकॉर्ड

- इस कैटेगरी में जीतू राय ने स्टेज-1 में 49.7 और 100.4 का स्कोर किया।

- स्टेज-2 एलिमिनेशन मिलाकर 235.1 का स्कोर हासिल किया। यह कॉमनवेल्थ गेम्स में रिकॉर्ड।

- ऑस्ट्रेलिया के केरी बेल ने सिल्वर जीता। उन्होंने स्टेज-1 में 47.6 और 98.4 का स्कोर किया। स्टेज-2 एलिमिनेशन में 233.5 का स्कोर हासिल किया।

ओम 20 शॉट तक दूसरे स्थान पर रहे

- ओम मिथारवल ने स्टेज-1 में 49.0 और 98.1 का स्कोर किया।

- स्टेज-2 एलिमिनेशन मिलाकर उन्होंने 214.3 का स्कोर किया।

- वे 20 शॉट तक दूसरे स्थान पर रहे। यहां तक उनका स्कोर 195.4 था, जबकि केरी का 195.3, लेकिन 21वें शॉट में केरी ने 10.2 का स्कोर किया। वहीं, ओम 8.4 का ही स्कोर कर पाए। उन्हें ब्रॉन्ज मेडल से संतोष करना पड़ा।

10 मीटर एयर राइफल में 2 मेडल

शूट ऑफ में गोल्ड से चूकीं मेहुली
- महिलाओं की इस कैटेगरी में मेहुली घोष ने स्टेज-1 में 51.8 और 102.8 का स्कोर किया। स्टेज-2 एलिमिनेशन में वह 17वें शॉट तक तीसरे नंबर पर थीं। 
- 18वें शॉट में उन्होंने 10.7, जबकि अपूर्वी चंदेला ने 10.2 का स्कोर किया। इससे मेहुली दूसरे नंबर पर पहुंच गईं। 
- 22वें शॉट के बाद उनका स्कोर 226. और अपूर्वी का 225.3 था। अपूर्वी का ब्रॉन्ज मेडल तय।
- 23वें शॉट में मेहुली ने 10.3 जबकि सिंगापुर की मार्टिना लिंडसे वेलोसो ने 10 का स्कोर किया। 24वें और आखिरी शॉट में मेहुली ने 10.9 और मार्टिना ने 10.4 का स्कोर किया। 
- फाइनल शॉट के बाद मेहुली और मार्टिना का स्कोर 247.2 का हो गया। मुकाबला शूट ऑफ में।
- शूट ऑफ में मेहुली 9.9 का स्कोर ही कर सकीं, जबकि मार्टिना ने 10.3 का स्कोर हासिल कर गोल्ड अपने नाम कर लिया। मेहुली के हिस्से सिल्वर मेडल आया।

अपूर्वी ने बनाया क्वालीफिकेशन कॉमनवेल्थ गेम्स रिकॉर्ड
- इससे पहले क्वालीफाइंग में अपूर्वी ने कॉमनवेल्थ गेम्स रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने 423.2 का स्कोर कर 415.6 अंक का अपना ही कॉमनवेल्थ गेम्स का रिकॉर्ड तोड़ा। 
- अपूर्वी ने ग्लासगो कॉमनवेल्थ गेम्स में 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग में 415.6 का स्कोर कर गोल्ड मेडल जीता था। 
- क्वालीफिकेशन में मेहुली 413.7 का स्कोर कर पांचवें स्थान पर रहीं थीं।

वेटलिफ्टिंग में प्रदीप ने जीता सिल्वर

- प्रदीप सिंह ने 105 किग्रा कैटेगरी में 352 (स्नैच में 152 और क्लीन एंड जर्क में 200) किग्रा वजन उठाया।

- इस कैटेगरी में समोआ के सानेली माओ ने गोल्ड जीता। उन्होंने 360 (स्नैच में 154 और क्लीन एंड जर्क में 206) किग्रा वजन उठाया।

- इंग्लैंड के ओवन बोक्सआल के हिस्से में ब्रॉन्ज आया। उन्होंने 351 (स्नैच में 152 और क्लीन एंड जर्क में 199) किग्रा वजन उठाया।

प्रदीप आखिरी 2 कोशिशों में डगमगाए

- प्रदीप सिंह स्नैच की पहली कोशिश में 148 किग्रा आॅप्ट किया, लेकिन फाउल कर गए। इसके बाद दूसरी कोशिश में उन्होंने 148 किग्रा और तीसरी में 152 किग्रा का वजन उठाया।

- क्लीन एंड जर्क की पहली कोशिश में 200 किग्रा वजन उठाया। दूसरी कोशिश में 209 किग्रा ऑप्ट किया। उन्होंने यह वजन उठा भी लिया था, लेकिन अपनी जगह से हिल जाने की वजह से तीनों रेफरी ने इसे फाउल दे दिया।

- तीसरी कोशिश में 211 किग्रा ऑप्ट किया, लेकिन इस बार भी कामयाब नहीं हुए।

कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप में जीता था गोल्ड

- सितंबर, 2017 में गोल्ड कोस्ट में हुई कॉमनवेल्थ यूथ, जूनियर एंड सीनियर वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप में उन्होंने गोल्ड जीता था। तब उन्होंने 105 किग्रा कैटेगरी में 342 (स्नैच में 147 और क्लीन एंड जर्क में 195) किग्रा वजन उठाया था। इतना वजन उठाकर उन्होंने सीनियर कैटेगरी के स्नैच में नेशनल रिकॉर्ड भी बनाया था।

- हालांकि, पिछले साल अनॉहाइम (अमेरिका) में हुई वर्ल्ड चैम्पियनशिप में 19वें स्थान पर रहे थे। वहां उन्होंने 349 (स्नैच में 153 और क्लीन एंड जर्क में 196) किग्रा वजन उठाया था।

पदक तालिका: टॉप 5 देश

देश गोल्ड सिल्वर ब्रॉन्ज कुल
ऑस्ट्रेलिया 33 26 28 87
इंग्लैंड 19 20 12 51
भारत 8 4 5 17
कनाडा 7 15 10 32
स्कॉटलैंड 6 8 10

24

 

* यह तालिका भारतीय समयानुसार सोम

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery