नई दिल्ली.दलितों पर अत्याचार के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ता देशभर में एक दिन के अनशन पर बैठे। इसके लिए सोमवार सुबह कांग्रेस नेता राज्य/जिलों के पार्टी दफ्तरों पर जुट गए। राहुल गांधी भी उपवास में शामिल होने के लिए थोड़ी देर में राजघाट पहुंचेंगे। बता दें कि एससी/एसटी एक्ट में बदलाव और उसके बाद 2 अप्रैल को भारत बंद के दौरान हुई हिंसा को लेकर दलित संगठनों में आक्रोश है। ऐसे में कांग्रेस इस मौके को भुनाने की कोशिश में है। राहुल भी कई बार मोदी सरकार पर दलित विरोधी होने का आरोप लगा चुके हैं।
राजघाट पर अनशन में कई नेता मौजूद
- न्यूज एजेंसी के मुताबिक, राजघाट पर अनशन का वक्त सुबह 10 बजे तय किया गया। कांग्रेस नेताओं ने बापू की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित कर उपवास शुरू किया।
- कांग्रेस नेताओं ने बताया कि देश में दलितों के खिलाफ हो रही हिंसा रोकने और शांति कायम करने की मांग पर सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक उपवास रखा जाएगा।
12 को भाजपा-एनडीए सांसदों का उपवास
- उधर, भाजपा के सांसद भी तीन दिन बाद 12 अप्रैल को अपने संसदीय क्षेत्रों में उपवास रखेंगे। भाजपा ने बजट सत्र के दूसरे चरण में संसद नहीं चलने देने के लिए कांग्रेस समेत विपक्ष को जिम्मेदार ठहराया है।
- सत्र के आखिरी दिन संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार ने कहा था कि कांग्रेस दलित हिंसा को सपोर्ट कर देश को बांट रही है। एनडीए सांसद उपवास कर कांग्रेस की नीतियों से जनता को अवगत कराएंगे।
कांग्रेस का दलित सम्मेलन 23 अप्रैल को
- लोकसभा चुनाव से पहले दलितों को एकजुट करने के लिए कांग्रेस 23 अप्रैल को तालकटोरा स्टेडियम में पार्टी के अनुसूचित जाति विभाग का सम्मेलन करेगी। इसे पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी संबोधित करेंगे। सम्मेलन में 10 हजार से ज्यादा दलित नेताओं के पहुंचने की संभावना है।
Comment Now