जोधपुर.पांच साल की सजा के सदमे में सलमान देर रात तक बेचैन रहे। तनाव में दिख रहे सलमान अपने बैरक में ही बैठे रहे। वे सुरक्षा कर्मियों व जेल प्रहरियों से बात करते रहे। तनाव व टाइम पास करने के लिए सलमान जेल में बार-बार सिगरेट पीते रहे। उन्होंने जेलकर्मियों से रात में मच्छर काटने के कारण नींद नहीं आने की शिकायत भी की। जेल में कैदी नंबर 106 को बैरक संख्या दो में शिफ्ट करने के बाद वहां मिलने वालों की लाइन लग गई थी। आसाराम आ गया था गुस्से में...
- जेल प्रहरी, संतरी और सुरक्षा कर्मियों के अलावा ड्यूटी वाले नंबरदार बारी-बारी से उनसे मिलने के लिए पहुंच रहे थे।
- उनके बैरक के पास ही आसाराम को ये गलत लगा तो उसने ने जेल कर्मियों से कहा कि मुझसे तो कभी कोई मिलने नहीं आया, फिर उनसे क्यों सेलिब्रिटी के कारण मिलने के लिए आ रहे हो?
- इस बात का जेल कर्मियों ने कोई जवाब तो नहीं दिया लेकिन इसका उन्होंने मजाक खूब उड़ाया।
जज का देर रात हुआ ट्रांसफर
- पांच साल की सजा पाए अभिनेता सलमान खान को शुक्रवार की रात भी जेल में ही काटनी पड़ी। जिला और सेशन जज (ग्रामीण) रवींद्र कुमार जोशी ने ट्रायल कोर्ट का रिकॉर्ड मंगवाने के साथ ही सलमान की जमानत पर शनिवार को फैसला देने की बात कही थी। लेकिन देर रात जोशी का तबादला सिरोही कर दिया गया।
- इसके चलते सलमान की जमानत पर फैसला अटक सकता है। उल्लेखनीय है कि राजस्थान में शुक्रवार देर रात एक साथ 87 जजों के तबादले हुए।
- इनमें सलमान को 5 साल की सजा सुनाने वाले सीजेएम देवकुमार खत्री को नियुक्ति की प्रतीक्षा में रखा गया है।
- इससे पहले दिन में हुई सुनवाई में सलमान के वकील महेश बोड़ा व एडवोकेट हस्तीमल सारस्वत ने दलीलें रखीं।
- सुबह लॉयर बोड़ा ने आरोप लगाया कि उन्हें केस छोड़ने के लिए धमकी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि गुरुवार रात से ही उन्हें धमकी भरे कॉल और मैसेज आ रहे हैं।
जमानत के लिए सोमवार तक करना पड़ सकता है इंतजार
- जिस जज का तबादला हुआ है वह सामान्यत: ऐसे मामलों की सुनवाई नहीं करते हैं।
- अगर जोशी सुनवाई से इंकार करते हैं तो सलमान के वकील डीजे कोर्ट ग्रामीण की लिंक कोर्ट एडीजे जोधपुर ग्रामीण में सुनवाई रेफर करने का आग्रह कर सकते हैं।
- अगले दिन रविवार की छुट्टी होने की वजह से अब इस मामले में सोमवार को ही सुनवाई हो पाएगी।
Comment Now