Friday, 23rd May 2025

Commonwealth Games : भारतीय बैडमिंटन टीम का अजेय अभियान जारी

Sat, Apr 7, 2018 6:30 PM

गोल्ड कोस्ट। भारत ने शुक्रवार को यहां शानदार प्रदर्शन करते हुए लगातार तीसरी बार क्लीन स्वीप किया और स्कॉटलैंड को 5-0 से हराकर कॉमनवेल्थ गेम्स की बैडमिंटन मिक्स्ड टीम स्पर्धा के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। इस जीत के साथ भारत ने ग्रुप-ए में शीर्ष पर कब्जा जमाया। शनिवार को क्वार्टरफाइनल में उसका सामना मॉरीशस से होगा, जो ग्रुप-बी में दूसरे स्थान पर रहा।

लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल ने महिला सिंगल्स में जूली मैकफरसन को 21-14, 21-12 से हराकर भारत को 1-0 से आगे किया। विश्व नंबर दो खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने पुरुष सिंगल्स में कीरन मेरीलीस को 21-18, 21-2 से मात देकर भारत को 2-0 से आगे कर दिया। इसके बाद एन. सिक्की रेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी ने महिला डबल्स में कर्स्टी गिलमौर और एलिनोर ओडोनेल को 21-8, 21-12 से मात दी। पुरुष डबल्स में सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी-चिराग शेट्टी ने पैट्रिक मैकचुग-एडम हॉक को 21-16, 21-19 से हराकर भारत का स्कोर 4-0 कर दिया। प्रणव चोपड़ा और सिक्की ने मिक्स्ड डबल्स में मार्टिन कैंपबेल और जूली मैकफरसन को 21-17, 21-15 हराकर भारत को 5-0 से लगातार तीसरी जीत दिलाई। भारत ने गुरुवार को श्रीलंका और पाकिस्तान को भी इसी अंतर से हराया था।

मुक्केबाज अमित और नमन जीते 

 

भारतीय मुक्केबाज अमित पंघाल (49 किग्रा) और नमन तंवर (91 किग्रा) ने अपने वर्गों के शुरुआती मुकाबले में शानदार जीत दर्ज कर क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई। नमन ने तंजानिया के हारुना महांदो को 5-0 से हराकर अंतिम-आठ में प्रवेश किया। अमित ने घाना के तेतेह सुलेमानू को एकतरफा मुकाबले में शिकस्त दी। निर्णायकों ने इस भारतीय के पक्ष में सर्वसम्मति से फैसला दिया। 19 वर्षीय नमन कॉमनवेल्थ गेम्स में पदार्पण कर रहे हैं। उन्होंने विश्व युवा चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता था। उन्होंने ट्रायल्स में मौजूदा एशियाई रजत पदकधारी सुमित सांगवान को हराकर टीम में जगह बनाई। दूसरी ओर, अमित लगातार तीसरा अंतरराष्ट्रीय स्वर्ण पदक जीतने की कोशिश में लगे हैं। यहां आने से पहले उन्होंने इंडिया ओपन और स्ट्रांजा मेमोरियल टूर्नामेंट में शीर्ष स्थान पर कब्जा जमाया था। अमित और नमन के क्वार्टरफाइनल मुकाबले 10 अप्रैल को होंगे, जहां अमित का सामना स्कॉटलैंड के अकील अहमद से और नमन का सामना समोआ के फ्रैंक मासोई से होगा। हालांकि, शनिवार को होने वाले प्री-क्वार्टरफाइनल मुकाबलों में भारत की ओर से सरिता देवी (महिला 60 किग्रा), मुहम्मद हुसामुद्दीन (पुरुष 56 किग्रा) और मनोज कुमार (पुरुष 69 किग्रा) चुनौती पेश करेंगे।

जोशना क्वार्टरफाइनल में 

 

स्क्वॉश खिलाड़ी जोशना चिनप्पा ने महिला सिंगल्स के मुकाबले में शानदार जीत के साथ क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। हालांकि दीपिका पल्लीकल और विक्रम मल्होत्रा को प्री-क्वार्टरफाइनल में हार का सामना करना पड़ा। जोशना ने आधे घंटे से भी कम समय में ऑस्ट्रेलिया की तामिका सेक्सबे को 3-0 से मात दी। विश्व की 14वें नंबर की खिलाड़ी जोशना ने यह मुकाबला 11-3, 11-6, 11-2 से अपने नाम किया। हालांकि, दीपिका को उनसे ऊंची रैंकिंग की इंग्लैंड की एलिसन वाटर्स ने 11-3, 11-6, 11-2 से मात दी। इससे पहले विक्रम मल्होत्रा को इंग्लैंड के निक मैथ्यू के हाथों 6-11, 11-8, 6-11, 6-11 से हार का सामना करना पड़ा। उनकी इस हार के साथ ही पुरुष सिंगल्स में भारत का अभियान खत्म हो गया।

साइकिलिस्ट ने किया निराश

 

शीर्ष भारतीय साइकिलिस्ट देबोराह हेरोल्ड महिलाओं की स्प्रिंट स्पर्धा के क्वार्टरफाइनल में हार गईं। देबोराह और उनकी टीम की साथी एलीना रेजी ने अंतिम-16 के क्वालीफाइंग दौर में क्रमशः 13वां और 16वां स्थान हासिल किया, लेकिन दोनों क्वार्टरफाइनल से आगे नहीं बढ़ सकीं। देबोराह और एलीना शनिवार को महिलाओं के 500 मीटर टाइम ट्रायल फाइनल में हिस्सा लेंगी। इनके अलावा अन्य भारतीय साइकिलिस्ट भी अपने क्वालीफाइंग दौर में बाहर हो गए। मनजीत सिंह ने पुरुषों की व्यक्तिगत 4000 मीटर परसूट में 24वां स्थान हासिल किया, जबकि साहिल कुमार, रणजीत सिंह और सनुराज सनंदराज कैरिन स्पर्धा के पहले दौर में ही बाहर हो गए।

पैरा स्विमर किरण अंतिम स्थान पर

 

पैरा स्विमर किरण टाक ने महिलाओं की एस-9 100 मीटर बैकस्ट्रोक स्पर्धा में सातवां और अंतिम स्थान हासिल किया। किरण ने क्वालीफाइंग हीट में एक मिनट 46.29 सेकेंड का समय निकाला और वह सात प्रतिभागियों के बीच अंतिम स्थान पर रहीं। सभी सातों प्रतिभागियों ने फाइनल में लिए क्वालीफाई किया, जहां एक बार फिर किरण 1ः47.95 सेकेंड के साथ अंतिम स्थान पर रहीं।

जिम्नास्ट नायक व दास फाइनल में

 

जिम्नास्ट प्रणति नायक महिलाओं की आर्टिस्टिक जिम्नास्टिक की वॉल्ट स्पर्धा और प्रणति दास ऑल राउंड स्पर्धा के फाइनल में पहुंचने में सफल रहीं। वहीं, अरुणा रेड्डी अंतिम दौर में प्रवेश नहीं कर सकीं। नायक वॉल्ट के क्वालीफिकेशन दौर में आठवें स्थान पर रहीं, जबकि दास ऑल राउंड की क्वालीफाइंग स्पर्धा में 18वें स्थान पर रहीं। रविवार को होने वाले फाइनल मुकाबले में वॉल्ट में आठ जिम्नास्ट चुनौती पेश करेंगे, जबकि शनिवार को ऑल राउंड स्पर्धा में 18 जिम्नास्ट पोडियम की दौड़ में शामिल होंगे।

वॉल्ट की चार सब डिविजन स्पर्धा की समाप्ति पर नायक असल में नौवें स्थान पर थीं। शीर्ष तीन स्थानों पर कनाडा की जिम्नास्ट रहीं थीं। नियमों के मुताबिक, एक देश से सिर्फ दो ही जिम्नास्ट फाइनल दौर के लिए क्वालीफाई कर सकते हैं। ऐसे में नायक को कनाडा की एक जिम्नास्ट के बाहर होने का फायदा मिला। वहीं, फरवरी में विश्व कप में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रचने वाली अरुणा क्वालीफिकेशन में 11वें स्थान पर रहीं और वह फाइनल दौर के लिए दूसरी रिजर्व खिलाड़ी हैं। यदि कोई प्रतिभागी बाहर हो जाता है तो रिजर्व खिलाड़ी को मौका मिलता है।

लॉन बॉल में हारे

 

भारतीय पुरुष लॉन बॉल टीम ट्रिपल सेक्शन-ए स्पर्धा में इंग्लैंड के हाथों 14-15 से हारकर कॉमनवेल्थ गेम्स से बाहर हो गई। भारतीय टीम में चंदन कुमार सिंह, सुनील बहादुर और दिनेश कुमार शामिल थे, जबकि इंग्लैंड की टीम में डेविड बोल्ट, जैमी क्रिस्टने और रॉबर्ट पैक्सटन शामिल थे। महिला सिंगल्स की सेक्शन-डी स्पर्धा के दूसरे दौर में पिंकी को फिजी की लिटिया टिकोइसुवा के हाथों शिकस्त मिली। उसके बाद उन्हें चौथे दौर में मलेशिया की फिरयाना सरोजी के हाथों भी हार का मुंह देखना पड़ा।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery