रायगढ़. जिला मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम गेजामुड़ा (किरोड़ीमलनगर) में संगीतमय श्रीमद् भागवत ज्ञानगंगा महोत्सव का आयोजन 7 अप्रैल से 14 अप्रैल 2018 तक संपन्न होगा। जिसमे कथा व्यास पर सुश्री राधेप्रिया प्रयाग वृंदावन भागवत कथा प्रस्तुत करेंगी।
श्रीमद् भागवत ज्ञानगंगा कथा महोत्सव का शुभारंभ आज भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ। श्रीमद्भागवत कथा ज्ञानगंगा महा महोत्सव के संयोजक लक्ष्मीनारायण पटेल ने बताया कि प्रतिदिन दोपहर तीन बजे से सात बजे तक श्रीमद् भागवत कथा के विभिन्न प्रसंगों का संगीतमय कार्यक्रम में सुश्री राधेप्रिया प्रयाग वृंदावन द्वारा भागवत कथा का अमृतमयी वाचन किया जाएगा। कथा के दौरान 8 अप्रैल की सुबह 8 बजे से रायपुर कलेक्टर ओम प्रकाश चौधरी के मुख्य आतिथ्य में छत्तीसगढ़ के नेत्र रोग विशेषज्ञों की विशेष उपस्थिति में शारदा दीनानाथ सेवा संस्थान बायंग के संयोजन में समस्त ग्रामवासी गेजामुड़ा के सहयोग से विशाल नि:शुल्क नेत्र शिविर का भी आयोजन होगा। जिसमें नेत्र रोगियों को नि:शुल्क चश्मा एवं दवा का वितरण किया जाएगा।
नेत्र शिविर में इन विशेषज्ञों की होगी उपस्थिति
निशुल्क नेत्र शिविर ग्राम गेजमुड़ा में रायगढ़ के सुप्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ.मीना पटेल, रायपुर मेकाहारा से डॉ.सुनील नामदेव, डॉ. निधि अत्रीवाल, डॉ.पी दुबे रायपुर एवं रायगढ़ के डॉ. शिव नायक अपनी निशुल्क सेवाएं देंगे। वहीं इस शिविर में रायगढ़ जिला के 25 नेत्र सहायक भी सहयोग के लिए उपस्थित रहेंगे। उक्त जानकारी प्रेसविज्ञप्ति के माध्यम से भोजराम पटेल द्वारा दी गई है।
Comment Now