Thursday, 22nd May 2025

कपिल शर्मा ने अपनी एक्स मैनेजर्स और पत्रकार के खिलाफ पुलिस में की शिकायत

Sat, Apr 7, 2018 6:10 PM

अभिनेता और कॉमेडियन कपिल शर्मा के प्रशंसक उस समय आश्चर्यचकित रह गए जब उनके ट्विटर अकाउंट से आपत्तिजनक पोस्ट किए गए। इसमें उन्होंने एक वेबसाइट के एडिटर और अपनी एक्स मैनेजर नीति और प्रीति को जमकर कोसा था।

बाद में शुक्रवार दोपहर कपिल शर्मा ने ट्वीट कर बताया कि उनका अकाउंट हैक कर लिया गया था। लेकिन मामला कुछ अलग ही मोड़ लेता लग रहा है। अब कपिल शर्मा ने अपनी एक्स मैनेजर नीति और प्रीति व वेबसाइट एडिटर विक्की ललवानी के खिलाफ पुलिस में शिकायत की है। कपिल ने इस शिकायत में इन तीनों पर 25 लाख रुपए वसूलने की कोशिश का आरोप लगाया है।

कपिल ने यह भी कहा है कि विक्की ललवानी अपनी वेबसाइट पर उनके खिलाफ गलत खबरें प्रसारित करते रहते हैं क्योंकि उन्होंने पैसे देने से इनकार कर दिया था।

कपिल शर्मा ने इस शिकायती पत्र को ट्वीट भी किया। उन्होंने ट्विटर पर लिखा 'कुछ लोग चंद पैसों के लिए आपको बदनामी देने में लगे रहते हैं। गलत के खिलाफ आवाज उठाने में सदियां भले ही लग जाती हों लेकिन मैं आज ही यह करूंगा और हमेशा करता रहूंगा।'

वैसे फिल्मी गलियारों में चर्चा है कि कपिल ने जो अनाप-शनाप ट्वीट लिखे थे वो उनके नशे का नतीजा था, न कि किसी हैकर ने उनका अकाउंट हैक किया था।

शुक्रवार को कपिल ने ट्वीट कर कहा था "कृपया पूर्व में किए गए आपत्तिजनक ट्वीट्स को अनदेखा करें क्योंकि मेरा अकाउंट हैक कर लिया गया था। आपकी हुई असुविधा के लिए मैं माफी चाहता हूं। सभी को प्यार और सम्मान।"

इससे पहले उनके अकाउंट से जो ट्वीट किए उनमें से एक में मीडिया से अनुरोध किया गया था कि सलमान खान को दोषी ठहराए जाने वाली खबर को नकारात्मक रूप से पेश न किया जाए। ट्वीट में कहा गया था कि वह अच्छे व्यक्ति हैं और जल्द ही बाहर आ जाएंगे। कुछ पोस्ट फेक न्यूज के बारे में थीं। इनमें कहा गया था, "अगर मैं प्रधानमंत्री होता तो फेक न्यूज बनाने वालों को फांसी लगा देता।" हिंदी में किए गए कुछ अन्य ट्वीट में बेहद अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया था।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery