मुंबई। गुरुवार की जबरदस्त तेजी के बाद शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में गिरावट दिखी है। गिरावट के साथ खुला प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स कुछ ही देर में 50 अंक फिसल गया और 33544 के स्तर पर कारोबार करने लगी वहीं निफ्टी 23 अंक की कमजोरी के साथ 10302 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। बीएसई मिडकैप 0.06 फीसद और स्मॉलकैप में 0.02 फीसद की कमजोरी देखने कोमिल रही है।
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो मेटल को छोड़ सभी सूचकांक हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा खरीदारी रियल्टी शेयर्स में देखने को मिल रही है। बैंक (0.07 फीसद), ऑटो (0.19 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (0.09 फीसद), एफएमसीजी (0.26 फीसद), आइटी (0.02 फीसद), फार्मा (0.03 फीसद) और रियल्टी (1.04 फीसद) की बढ़त देखने को मिल रही है।
निफ्टी में शुमार दिग्गज शेयर्स की बात करें तो 29 हरे निशान में और 21 गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। सबसे ज्यादा तेजी अदानीपोर्ट्स, आईओसी, ल्यूपिन, बीपीसीएल और हिंदपेट्रो के शेयर्स में है। वहीं, गिरावट हिंडाल्को, वेदांता लिमिटेड, एलटी, टाटा स्टील और यूपीएल के शेयर्स में है।
Comment Now