Friday, 23rd May 2025

आईपीएल के 'चोकर्स' का दाग हटाना चाहेगी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, 3 बार फाइनल खेल चुकी है टीम

Fri, Apr 6, 2018 6:11 PM

  • आरसीबी ने विराट कोहली की कप्तानी में 76 में से 37 मैच जीते, 34 हारे।
  • 2011 में आरसीबी का हिस्सा बने डीविलियर्स 7 सीजन में भी ट्रॉफी नहीं दिला सके।

 

स्पोर्ट्स डेस्क. आईपीएल का 11वां संस्करण 7 अप्रैल से शुरू होगा। यूं तो हर टीम चैम्पियन बनने के इरादे से मैदान पर उतरेगी, लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के लिए चुनौती और कठिन है। वह इस बार खिताब जीतकर खुद पर लगे 'आईपीएल चोकर्स' का दाग भी धोना चाहेगी। पिछले 10 टूर्नामेंट में वह 3 बार फाइनल खेली, लेकिन ट्रॉफी नहीं जीत सकी। बता दें कि इस बार चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और रॉजस्थान रॉयल्स (आरआर) की 2 साल बाद वापसी हो रही है। अन्य टीमें दिल्ली डेयरडेविल्स, किंग्स इलेवन पंजाब, कोलकाता नाइटराइडर्स, मुंबई इंडियंस, सनराइजर्स हैदराबाद और आरसीबी हैं।

अनुभवी कप्तान, लेकिन 10 साल से खिताब को तरस रही आरसीबी

- आरसीबी की कमान विराट कोहली के हाथों में है। आरसीबी ने उनकी अगुआई में खेले गए 76 मैचों में से 37 जीते, 34 हारे, दो टाई रहे और 3 का फैसला नहीं हो सका।
- विराट आईपीएल के 149 मैचों में 4,418 रन बना चुके हैं। इनमें 4 शतक और 30 अर्धशतक शामिल हैं। अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैचों में उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने 13 मैच खेले और 8 में जीत हासिल की। इतना अनुभव होने के बाद भी वे आरसीबी को 10 साल में भी खिताब नहीं दिला पाए हैं।

डिविलियर्स भी नहीं बना सके चैम्पियन
- आरसीबी के पास डिविलियर्स भी हैं, जो अपनी बल्लेबाजी से किसी भी मैच का पासा पलटने में सक्षम हैं। 
- उन्होंने आईपीएल में 129 मैच खेले हैं। इनमें 38.16 की औसत से 3,473 रन बनाए हैं। तीन शतक भी लगा चुके हैं।
- डीविलियर्स 2011 में आरसीबी का हिस्सा बने, लेकिन टीम को 7 सीजन में ट्रॉफी नहीं दिला सकें।

3 बार फाइनल तक पहुंचकर हारी आरसीबी

साल फाइनल परिणाम
2009 आरसीबी vs डेक्कन चार्जर्स आरसीबी 06 रन से हारी
2011 आरसीबी vs चेन्नई सुपरकिंग्स आरसीबी 58 रन से हारी
2016 आरसीबी vs सनराइजर्स हैदराबाद आरसीबी 08 रन से हारी

दिल्ली, पंजाब और बेंगलुरु ने कभी आईपीएल नहीं जीता

टीम कितनी बार फाइनल में हारी
बेंगलुरु 3
पंजाब 1
दिल्ली सेमीफाइनल तक ही पहुंची

आईपीएल के सबसे महंगे कप्तान हैं विराट

नंबर टीम कप्तान कीमत
1 रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु विराट कोहली 17 करोड़
2 चेन्नई सुपरकिंग्स एमएस धोनी 15 करोड़
3 मुंबई इंडियंस रोहित शर्मा 15 करोड़
4 किंग्स इलेवन पंजाब आर. अश्विन 7.6 करोड़
5 कोलकाता नाइटराइडर्स दिनेश कार्तिक 7.4 करोड़
6 राजस्थान रॉयल्स अंजिक्य रहाणे 4 करोड़
7 सनराइजर्स हैदराबाद केन विलियम्सन 3 करोड़
8 दिल्ली डेयरडेविल्स गौतम गंभीर 2.8 करोड़

आरसीबी टीम: विराट कोहली (कप्तान), ब्रैंडन मैकुलम, एबी डीविलियर्स, कोरी एंडरसन, टिम साउदी, मोईन अली, पार्थिव पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, मुरुगन अश्विन, अनिरुद्ध जोशी, पवन नेगी, अनिकेत चौधरी, पवन देशपांडे, क्रिस वोक्स, कोलिन डी ग्रैंडहोम, क्विंटन डिकॉक, उमेश यादव, मनन वोहरा, कुलवंत खजरोलिया, नवदीप सैनी, मनदीप सिंह, सरफराज खान। 

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery