सेशंस कोर्ट कल केस में सुनवाई करेगी। तब यह तय हो सकता है कि सलमान को जमानत यानी बेल मिलती है या नहीं।
जोधपुर.काला हिरण शिकार मामले में पांच साल की सजा पाने वाले बॉलीवुड स्टार सलमान खान की बेल एप्लीकेशन यानी जमानत अर्जी पर जोधपुर सेशंस कोर्ट ने फैसला कल तक के लिए टाल दिया है। सेशंस कोर्ट के माननीय न्यायाधीश कल यानी शनिवार को केस से जुड़े तमाम दस्तावेज देखेंगे। इसके बाद जमानत पर जिरह होगी। इसके बाद जज इस पर फैसला दे सकते हैं। मान लीजिए कि अगर कल सेशंस कोर्ट सलमान की जमानत अर्जी खारिज कर देती है तो फिर सलमान के पास हाईकोर्ट जाने के अलाव कोई विकल्प नहीं रहेगा। हालांकि, ये तय है कि सलमान को शुक्रवार की रात भी जोधपुर सेंट्रल जेल में बितानी होगी।
Comment Now