मुंबई। वैश्विक बाजार में तेजी के चलते गुरुवार के कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार की शुरुआती भी शानदार हुई है। शुरुआती मिनटों में ही निफ्टी 100 अंक से ज्यादा उछल गया। खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स 380 अंक से ज्यादा की बढ़त के साथ 33400 के करीब कारोबार करता दिखा वहीं निफ्टी 122 अंक चढ़कर 10250 के स्तर पर नजर आया।
बाजार में तेजी में मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर दोनो ही इंडेक्स 1.50 फीसद से ज्यादा की बढ़त के साथ खुले। एक्सचेंज पर सभी इंडेक्स बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी मेटल और रियल्टी इंडेक्स में देखने को मिल रही है। दोनो ही इंडेक्स 2 फीसद से ज्यादा की बढ़ के साथ कारोाबर कर रहे हैं।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी
बुधवार को आई भारी गिरावट के बाद आज ग्लोबल मार्केट में शानदार रिकवरी देखने को मिल रही है। अमेरिका के शेयर बाजार में निचले स्तर से शानदारी रिकवरी देखने को मिली। डाओ कारोबारी सत्र के निचले स्तर से करीब 700 अंक सुधरकर अंत में 230 अंक की बढ़त के साथ 24264 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नैस्डैक 100 अंक चढ़कर 7042 पर और एसएंडपी 30 अंक चढ़कर 2644 के स्तर पर बंद हुआ।
अमेरिकी बाजार में शानदार रिकवरी का असर आज एशियाई बाजार में भी देखने को मिल रहा है। सुबह 9.30 बजे करीब सिंगापुर निफ्टी आज 129 अंक से ज्यादा की बढ़त के साथ 10258 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं जापान का इंडेक्स 364 अंक की तेजी के साथ 21684 के स्तर और तायवान का इंडेक्स कोस्पी 34 अंक चढ़कर 2442 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। चीन के बाजार आज पब्लिक हॉलिडे के चलते बंद हैं।
मेटल शेयर्स में खरीदारी
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो सभी सूचकांक हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा खरीदारी मेटल शेयर्स में देखने को मिल रही है। बैंक (1.21 फीसद), ऑटो (1.59 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (1.18 फीसद), एफएमसीजी (0.56 फीसद), आईटी (1.56 फीसद), मेटल (2.19 फीसद), फार्मा (1.21 फीसद) और रियल्टी (2.07 फीसद) की बढ़त देखने को मिल रही है।
हिंडाल्को टॉप गेनर
निफ्टी में शुमार दिग्गज शेयर्स की बात करें तो 49 हरे निशान में और एक गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। सबसे ज्यादा तेजी हिंडाल्को, यूपीएल, वेदांता लिमिटेड, इंडिया बुल्स हाउसिंग फाइनेंस और एमएंडएम के शेयर्स में है। वहीं, गिरावट इंफ्राटेल के शेयर्स में देखने को मिल रही है।
Comment Now