Thursday, 22nd May 2025

अब हर संभाग में डीएनए और हर जोन में खुलेगी फॉरेंसिक साइंस लैब

Wed, Apr 4, 2018 6:12 PM

भोपाल। पुलिस मुख्यालय प्रदेश में पांच नई डीएनए लैब खोलने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन और रीवा का प्रस्ताव गृह विभाग को भेजा गया है। हर लैब के लिए करीब 15 करोड़ रुपए मांगे गए हैं।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक अभी इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर में मौजूद रीजनल फॉरेसिंक साइंस लैबोरेटरी को अपडेट कर डीएनए लैब बनाया जाएगा। जबकि उज्जैन, रीवा में नई लैब खोली जाएंगी। डीएनए लैब के साथ ही पुलिस हर जोन में एक रीजनल फॉरेंसिक साइंस लैबोरेटरी खोलने की भी तैयारी कर रही है। पुलिस के सभी नौ जोन में यह लैब खुलेगी। इस काम में भी करीब 100 करोड़ रुपए खर्च आएगा।

यह प्रस्ताव पुलिस मुख्यालय ने गृह विभाग को भेजा है, जहां से यह कैबिनेट की मंजूरी के लिए जाएगा। उल्लेखनीय है कि मप्र में अभी भोपाल और सागर में ही डीएनए लैब है। प्रदेश के अन्य इलाकों में हुए अपराधों की जांच के लिए सैंपल इन्हीं लैब में भेजे जाते हैं। नई लैब खुलने से जांच जल्द हो सकेगी और अदालत के नतीजे भी जल्द आ सकेंगे।

योजना बनाई है

शरीर संबंधी अपराध के मामले की जांच में डीएनए रिपोर्ट का महत्वपूर्ण योगदान रहता है। सुप्रीम कोर्ट ने भी फॉरेंसिक साइंस की मदद से पुख्ता जांच करने के निर्देश दिए हैं, इसलिए संभाग स्तर पर डीएनए और जोन स्तर पर आरएफएसएल लैब खोलने की योजना बनाई है। 

- डीसी सागर, एडीजी, मप्र पुलिस

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery