Friday, 23rd May 2025

कैलिफोर्निया शूटिंग: वीडियो हटाने पर यू-ट्यूब से खफा थी हमलावर नसीम, लगाया था भेदभाव का आरोप

Wed, Apr 4, 2018 5:45 PM

सैन ब्रूनो (अमेरिका). उत्तरी कैलिफोर्निया के सैन ब्रूनो स्थित यू-ट्यूब के हेडऑफिस में हुई गोलीबारी मामले में नया खुलासा हुआ है। कहा जा रहा है कि महिला शूटर अपने ब्वॉयफ्रेंड को मारने पहुंची थी। इसकी वजह घरेलू झगड़ा बताया जा रहा है। इसके अलावा यह भी कहा जा रहा कि वह यू-ट्यूब और दूसरी वीडियो शेयरिंग साइट्स से नाराज थी। वह अक्सर वीडियो अपलोड कर यू-ट्यूब पर भेदभाव का आरोप लगाती थी। अमेरिकी मीडिया ने इसकी पहचान नसीम अगदम (39) के तौर पर की है। उधर, ट्रम्प ने कहा कि मैं अपनी पुलिस को शुक्रिया कहना चाहता हूं जो फौरन वहां पहुंची और हालात को संभाला।

यू-ट्यूब ऑफिस के हमले को 10 प्वाइंट्स में समझें:

1) हमलावर महिला कौन थी?
- अमेरिकी की कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि हमलावर महिला का नाम नसीम अगदम है। उम्र 39 साल है। वह कैलिफोर्निया की रहने वाली ईरानी मूल की थी।

2) घरेलू विवाद की वजह से किया हमला
- सीएनबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, नसीम अगदम ने घरेलू विवाद की वजह से हमला किया। इस हमले में जो शख्स गंभीर रूप से जख्मी हुआ है, वह उसका ब्वॉयफ्रेंड है। हालांकि, कुछ रिपोर्ट में यह भी दावा किया जा रहा है कि बिल्डिंग में या इस फायरिंग में जख्मी हुए लोगों से उसका कोई ताल्लुक नहीं था।

- उधर, पुलिस ने हमले के मकसद पर अब तक कोई बयान नहीं दिया है।

3) फायरिंग और खुदकुशी में 9 एमएम हैंडगन का किया इस्तेमाल
- नसीम ने खुदकुशी 9 एमएम की हैंडगन से की। इससे पहले उसने 30 से 40 राउंड फायरिंग की थी।

4) यू-ट्यूब पर लगाया था भेदभाव का आरोप
- इस घटना से कुछ दिन पहले नसीम ने यू-ट्यूब और दूसरी वीडियो शेयरिंग साइट पर भेदभाव करने का आरोप लगाया था। उसने अपनी एक पोस्ट में लिखा, "यू-ट्यूब या किसी भी अन्य वीडियो शेयरिंग साइट पर बराबर बढ़ने के मौके नहीं हैं। आपका चैनल तभी आगे बढ़ सकता है, जब वे चाहें।"

5) अक्सर वीडियो में यू-ट्यूब की आलोचना करती थी
- वह अक्सर यू-ट्यूब पर वीडियो अपलोड करती थी। इनमें से एक वीडियो में उसने भेदभाव के लिए यू-ट्यूब प्लेटफॉर्म की आलोचना की थी। इसकी वजह से यू-ट्यूब ने उसका अकाउंट हटा दिया था। उसका फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट भी हटा दिया गया था।

6) हमले के लिए लंच का वक्त चुना

- एनबीसी ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि महिला ने हमला लंच के वक्त किया। वह पहले डायनिंग एरिया में पहुंची और फिर फायरिंग शुरू कर दी। अचानक हुए इस हमले के बाद सभी लोग भागने लगे।
- सैन ब्रूनो के पुलिस ऑफिसर एड बार्बेरिनी ने बताया कि वे घटना के कुछ देर बाद ही वहां पहुंचे, तो देखा कि सब लोग ऑफिस से बाहर आ रहे थे।

7) किसको निशाना बनाया? 
- पुलिस के मुताबिक, इस गोलीबारी में जख्मी हुए 36 साल के युवक और 32 साल की महिला की हालत गंभीर है। इनके अलावा 27 साल की एक और महिला जख्मी हुई है। एक अन्य युवक की एड़ी में मामूली चोट आई है।

8) महिला चिल्ला रही थी- मेरे पास आओ
- हादसे के बाद यहां के सीनियर सॉफ्टवेयर इंजीनियर जैक वोरीज ने अमेरिकी मीडिया को दिए इंटरव्यू में बताया, "मैं दूसरे फ्लोर पर काम कर रहा था। अपनी डेस्क पर बैठा ही था कि अचानक फायर अलार्म बजा। जिसके बाद मैं कोर्टयार्ड की तरफ गया, जहां महिला शूटर चिल्ला रही थी कि मेरे पास आओ या मुझे ले जाओ।"

- "महिला शूटर के पास ही एक शख्स पड़ा हुआ था, जिसके पेट से खून बह रहा था। इसी शख्स से महिला अपने पास आने की बात कह रही थी।"

- बताया जा रहा है कि यह शख्स महिला शूटर का ब्वॉयफ्रेंड है। हालांकि, अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की गई है। इस युवक की हालत गंभीर है।

9) ट्रम्प ने पुलिस का शुक्रिया अदा किया

- इस हमले को लेकर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ट्वीट किया, "कैलिफोर्निया के सैन ब्रूनो में यू-ट्यूब हेडऑफिस पर फायरिंग के बारे में पता चला। घायलों के बारे में हम चिंतित हैं। हमारी दुआएं उनके साथ हैं। मैं अपनी पुलिस को शुक्रिया कहना चाहता हूं जो फौरन वहां पहुंची और हालात को संभाला।"

10‌‌ पिचाई ने कहा- यह घटना शब्दों में बयां नहीं की जा सकती

 

- गूगल के सीईओ भारतीय मूल के सुंदर पिचई ने यू-ट्यूब मुख्यालय में हुई गोलीबारी की घटना को दुखद बताया है। उन्होंने बयान जारी कर कहा, ''यू-ट्यूब मुख्यालय में गोलीबारी की दुखद घटना को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है। यू-ट्यूब की सीईओ सुसान वोजिकी और मैं इस मुश्किल घड़ी में कर्मचारियों और यू-ट्यूब कम्युनिटी को सपोर्ट करने पर फोकस कर रहे हैं।''

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery