Friday, 23rd May 2025

Commonwealth Games 2018: भारत के 221 एथलीट्स आज से शुरू करेंगे सफर, पिछली बार पांचवे स्थान पर रहे थे हम

Wed, Apr 4, 2018 5:42 PM

गोल्ड कोस्ट (ऑस्ट्रेलिया).ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में आज से 15 अप्रैल तक भारत के 221 एथलीट्स कॉमनवेल्थ गेम्स में अपना सफर शुरू करेंगे। पिछले कॉमनवेल्थ खेल ग्लासगो में 2014 में हुए थे, तब भारत ने कुल 64 मेडल हासिल किए थे और पांचवे स्थान पर रहा था। तब हमारी टीम ने 15 गोल्ड, 30 सिल्वर और 19 ब्रॉन्ज मेडल जीते थे। ओपनिंग सेरेमनी में भारतीय दल की अगुवाई बैडमिंटन स्टार पीवी. सिंधु करेंगी। DainikBhaskar.com अपने रीडर्स को उन तमाम इवेंट्स की जानकारी दे रहा है, जिनमें हमारे देश के एथलीट्स शिरकत करेंगे। हम आपको इन इवेंट्स का वक्त भारतीय समय यानी IST के मुताबिक दे रहे हैं।

 

5 अप्रैल के इवेंट्स

1) बैडमिंटन

इंडिया vs श्रीलंका
(मिक्स्ड टीम बैडमिंटन)
समय: सुबह 4.31

2) महिला हॉकी

इंडिया vs वेल्स
वक्त: सुबह: 5.02

3) महिला बॉस्केटबॉल

इंडिया vs जमैका
समय: दोपहर 2.03

4) मिक्स्ड टीम बैडमिंटन

 

भारत vs पाकिस्तान 
समय: दोपहर 2.31

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery