Saturday, 24th May 2025

UP : बहराइच में घाघरा नदी पर बने पुल का एक पिलर धंसा, रोका गया यातायात

Tue, Apr 3, 2018 11:13 PM

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ को बहराइच से जोड़ने वाले संजय सेतु का एक पिलर धंस गया है। घाघरा नदी पर बने संजय सेतु का एक पिलर करीब छह इंच धंसने के कारण यहां से भारी वाहनों का आवागमन रोक दिया गया है। पुल पर भीड़ नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल भी तैनात किया गया है।

बहराइच में घाघरा नदी पर बना संजय सेतु आज लखनऊ हाइवे पर करीब छह इंच नीचे धंस गया। इसके कारण जरवल रोड तिराहे से लखनऊ की ओर जाने वाले बड़े वाहनों रोका गया। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए मौके पर पुलिस को भी तैनात किया गया है। पुल के दोनो ओर वाहनों की कतार लगी।

पुल के धंस जाने के कारण बहराइच से बाराबंकी, गोंडा व लखनऊ जाने वाले भारी वाहनों को रोक दिया गया है। घाघरा नदी पर बने संजय सेतु के एक पिलर धंस जाने से आज आनन फानन में रास्ता बंद कर दिया गया।

यहां पर रास्ता बंद होने से गोण्डा-बहराइच मार्ग पर दोनो ओर भारी वाहनों की लम्बी लाइनें लग गयी हैं। हल्के वाहनो को ही पास किया जा रहा है।थाना जरवल रोड ने बताया कि बहराइच से लखनऊ जाने वाला नेशनल हाईवे घाघरा पुल का स्लैप टूट जाने के कारण रास्ता अवरोध है। लखनऊ आने-जाने वाली सभी बड़े वाहन गोंडा फैजाबाद होकर या बहराइच से चहलारी घाट होकर लखनऊ के लिए डायवर्जन किया गया है।

कुछ महीने पहले ही पुल में खराबी आने से एक छोटा ट्रक घाघरा नदी में गिर गया था जिसमें कई लोगों की जान चली गयी थी।

मुख्यमंत्री रहे स्व. विश्वनाथ प्रताप सिंह ने 9 अप्रैल 1981 को पुल निर्माण का शिलान्यास किया था। उन्होंने ही 1984 में उद्घाटन किया था। बड़े वाहनों का किया गया रूट डायवर्जन। मौके पर पहुंचे एसडीएम कैसरगंज व पुलिस अधिकारी। एक वर्ष पूर्व भी पुल धंस चुका है । पुल की लंबाई तकरीबन 900 मीटर है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery