स्पोर्ट्स डेस्क.इंडियन प्रीमियर लीग का 11वां सीजन शुरू होने की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। 5 दिन बाद शनिवार को इस फटाफट क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज होगा। वैसे तो यह इंडिया की लीग है, लेकिन इसमें चमकने वाले कई सितारे विदेशी हैं। लोग इंडियंस से ज्यादा इन फॉरेन प्लेयर्स का गेम देखने के लिए एक्साइटेड रहते हैं।
- आईपीएल मैच की एक पारी में बेस्ट बॉलिंग फिगर्स का रिकॉर्ड पाकिस्तान के सोहेल तनवीर के नाम है। यह रिकॉर्ड इन्होंने 2008 में बनाया था, जब इस लीग में पाकिस्तानी भी खेला करते थे।
- तब से अब तक अनिल कुंबले जैसे दिग्गज स्पिनर से लेकर टी-20 स्पेशलिस्ट फास्ट बॉलर लासिथ मलिंगा तक तमाम कोशिशों के बावजूद इस रिकॉर्ड को नहीं तोड़ सके।
- 2016 में ऑस्ट्रेलिया के एडम जाम्पा इसके करीब तो पहुंचे, लेकिन महज 5 अतिरिक्त रन देकर चूक गए।
1. सोहेल तनवीर - 6/14 (रॉयल्स बनाम सुपरकिंग्स - 4 मई 2008)
2. एडम जाम्पा - 6/19 (सुपरजायंट्स बनाम हैदराबाद सनराइजर्स - 10 मई 2016)
3. अनिल कुंबले - 5/5 (RCB बनाम राजस्थान रॉयल्स - 18 अप्रैल 2009)
4. इशांत शर्मा - 5/12 (डेक्कन चार्जर्स बनाम कोच्चि - 27 अप्रैल 2011)
Comment Now