Friday, 23rd May 2025

10 साल बाद भी इंडियन रिकॉर्ड पर है पाकिस्तानी का कब्जा, ऐसे 10 रिकॉर्ड

Tue, Apr 3, 2018 6:15 PM

स्पोर्ट्स डेस्क.इंडियन प्रीमियर लीग का 11वां सीजन शुरू होने की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। 5 दिन बाद शनिवार को इस फटाफट क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज होगा। वैसे तो यह इंडिया की लीग है, लेकिन इसमें चमकने वाले कई सितारे विदेशी हैं। लोग इंडियंस से ज्यादा इन फॉरेन प्लेयर्स का गेम देखने के लिए एक्साइटेड रहते हैं।

 

IPL-11 शुरू हो, उसके पहले DainikBhaskar.com अपने रीडर्स को इस टूर्नामेंट के पिछले 10 सीजन में बने 10 अहम रिकॉर्ड्स का रिकॉल बता रहा है। इनमें से 6 रिकॉर्ड्स पर विदेशियों का कब्जा है।

10 साल में कोई नहीं तोड़ सका पाकिस्तानी का रिकॉर्ड

- आईपीएल मैच की एक पारी में बेस्ट बॉलिंग फिगर्स का रिकॉर्ड पाकिस्तान के सोहेल तनवीर के नाम है। यह रिकॉर्ड इन्होंने 2008 में बनाया था, जब इस लीग में पाकिस्तानी भी खेला करते थे। 
- तब से अब तक अनिल कुंबले जैसे दिग्गज स्पिनर से लेकर टी-20 स्पेशलिस्ट फास्ट बॉलर लासिथ मलिंगा तक तमाम कोशिशों के बावजूद इस रिकॉर्ड को नहीं तोड़ सके। 
- 2016 में ऑस्ट्रेलिया के एडम जाम्पा इसके करीब तो पहुंचे, लेकिन महज 5 अतिरिक्त रन देकर चूक गए।

ये हैं IPL के पिछले 10 सीजन्स के टॉप बॉलिंग फिगर्स -

1. सोहेल तनवीर - 6/14 (रॉयल्स बनाम सुपरकिंग्स - 4 मई 2008)

2. एडम जाम्पा - 6/19 (सुपरजायंट्स बनाम हैदराबाद सनराइजर्स - 10 मई 2016)

3. अनिल कुंबले - 5/5 (RCB बनाम राजस्थान रॉयल्स - 18 अप्रैल 2009)

4. इशांत शर्मा - 5/12 (डेक्कन चार्जर्स बनाम कोच्चि - 27 अप्रैल 2011)

5. लासिथ मलिंगा - 5/13 (मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली डेयरडेविल्स - 10 अप्रैल 2011)

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery