Saturday, 24th May 2025

केदारनाथ मंदिर के पास एयरफोर्स का हेलिकॉप्टर लोहे के खंभे से टकराया, आग लगने से पायलट समेत 4 जख्मी

Tue, Apr 3, 2018 6:11 PM

केदारनाथ.यहां मंगलवार को केदारनाथ मंदिर के पास इंडियन एयर फोर्स का एक हेलिकॉप्टर एमआई-17 लोहे के खंभे से टकरा गया। इससे उसमें आग लग गई। इस हादसे में पायलट समेत चार लोग जख्मी हो गए। शुरुआती खबरों में इसे आर्मी का कार्गो हेलिकॉप्टर बताया जा रहा था। हादसा सुबह करीब 8 बजे हुआ।

 

पायलट खंभे को ठीक से जज नहीं कर पाया

- न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, ऐसा बताया जा रहा है कि हादसा हेलिकॉप्टर की लैंडिंग के वक्त हुआ। पायलट खंभे को ठीक से जज नहीं कर पाया और हेलिकॉप्टर उससे टकरा गया।

- यह हादसा मंदिर से कुछ दूरी पर हुआ।

- उधर, इंडियन एयर फोर्स ने एक स्टेटमेंट में बताया- "एमआई-17 केदारनाथ में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इसमें सवार सभी पैसेंजर्स सुरक्षित हैं। हादसे की जांच के लिए आदेश दे दिए गए हैं।"

 

2013 में भी क्रैश हुआ था एमआई-17
- बता दें कि केदारनाथ आपदा के दौरान 2013 में भी एक एमआई-17 हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ था। तब हादसे में आठ लोगों की जान चली गई थी।
- 18 मई 2017 को भी यहां इंडोकॉप्टर कंपनी का एक हेलिकॉप्टर हेलीपैड पर घिसट गया था।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery