Monday, 14th July 2025

Whatsapp में आया नया फीचर 'चेंज नंबर', जानें कैसे करें इस्तेमाल

Tue, Apr 3, 2018 4:25 AM

नई दिल्ली। वॉट्सएप ने शुक्रवार को एक नए फीचर बीटा अपडेट शुरु किया है। इसके तहत आईओएस, ऐंड्रॉयड और विंडोज फोन यूजर्स आसानी से नए नंबर पर डेटा ट्रांसफर की सुविधा देगा। नया 'चेंज नंबर' फीचर इस समय गूगल प्ले स्टोर पर 2.18.97 ऐंड्रॉयड बीटा अपेडट में उपलब्ध है।

यह बाद में आईओएस और विंडोज डिवाइसेज में आएगा। वॉट्सऐप के 1.5 अरब मासिक सक्रिय यूजर्स हैं, जो करीब 60 अरब मैसेज प्रतिदिन शेयर करते हैं। भारत में इसके 20 करोड़ से अधिक यूजर्स हैं। यह सुविधा उन लोगों के लिए काफी फायदे की है, जिनके पुराने नंबर पर वॉट्सएप चल रहा है, जबकि वह नंबर बंद हो चुका है या उसका इस्तेमाल नहीं होता है।

इस फीचर से आईओएस, एंड्रॉयड और विंडोज यूजर्स अपना डेटा बिना किसी दिक्कत के नए नंबर में ट्रांसफर कर सकेंगे। वॉट्सएप के फीचर्स पर नजर रखने वाली वेबसाइट WABetaInfo ने खबर दी है कि यह पुराने नंबर चेंज फीचर को बेहतर बनाता है। आप नोटिफाइ करने के लिए विशेष कॉन्टैक्ट्स चुन सकते हैं और चैट हिस्ट्री नए चैट में पहुंच जाएगी और डुप्लीकेट चैट्स नहीं दिखेंगे।

ऐसे बदल सकेंगे नंबर

रिपोर्ट में कहा गया है कि यूजर्स कुछ चुनिंदा कॉन्टैक्ट्स या सभी को इस बारे में नोटिफाइ कर सकता है। यूजर्स को वॉट्सएप की सेटिंग्स में जाकर अकाउंट में चेंज नंबर ऑप्शन को सिलेक्ट करना होगा। पुराना नंबर और नया फोन नंबर डालने के बाद वॉट्सएप पूछेगा किन कॉन्टैक्ट्स को आपके नए नंबर के बारे में बताना है। माइग्रेशन के बाद, पुरानी चैट नए नंबर में माइग्रेट हो जाएगी।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery