Friday, 23rd May 2025

IPL में प्रिटी जिंटा की ये 13 PHOTOS, जो शायद ही देखी हों आपने

Tue, Apr 3, 2018 3:57 AM

स्पोर्ट्स डेस्क. किंग्स इलेवन पंजाब की को ओनर प्रिटी जिंटा हर सीजन में अपनी अंदाओं की वजह से चर्चा में रहती हैं। चाहे वो मैच के दौरान टीम को चीयर करना हो या एक्साइटमेंट में टीम प्लेयर्स को गले लगाना। चुलबुली प्रिटी की इन अदाओं को देखकर हर कोई दीवाना हो जाता है। आज हम आपको दिखा रहे हैं आईपीएल में अबतक प्रिटी जिंटी की कुछ ऐसी तस्वीरें जिन्हें आप शायद मिस नहीं करना चाहेंगे। जब युवराज को किया था किस...

 

- आईपीएल-7 में प्रिटी जिंटी के एक फोटो (दाएं) जमकर वायरल हुई थी, जिसमें वे उन्हीं की टीम के तूफानी बैट्समैन युवराज सिंह को किस करते नजर आ रही थीं। तब मीडिया में ऐसी अफवाहें भी थीं कि नेस वाडिया से ब्रेकअप के बाद प्रिटी युवराज को डेट कर रही हैं। हालांकि, प्रिटी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर सफाई देते हुए कहा था कि मीडिया कुछ ज्यादा ही सोच रहा है।


आईपीएल नीलामी में हुईं थी ट्रोल
IPL11 के लिए बेंगलुरु में हुई प्लेयर्स की नीलामी के दौरान भी प्रिटी जमकर ट्रोल हुई थीं। असल में ऑक्शन के दौरान प्रिटी का उतावलापन इसकी वजह था। प्रिटी ने जो खिलाड़ी खरीदे हैं, उनकी कीमत करोड़ों में गईं जिसमें ज्यादातर बैट्समैन थे। उन्होंने बॉलर्स की जगह बैट्समैन्स पर जमकर पैसा बहाया था। उन्होंने केएल राहुल को 11 करोड़ और अश्विन को 7.60 करोड़, शिखर धवन को 5.20 करोड़, करुण नायर को पंजाब ने 5.60 करोड़, डेविड मिलर को राइट टू मैच के तहत 3 करोड़ और युवराज सिंह को 2 करोड़ में खरीदा। इसके बाद सोशल मीडिया पर प्रीति जिंटा का खूब मजाक उड़ने लगा।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery