नई दिल्ली.इराक में आतंकी संगठन आईएस के हाथों मारे गए 38 भारतीयों के शव सोमवार को भारत लाए गए। विदेश राज्य मंत्री विजय कुमार सिंह (वीके सिंह) इन शवों को वायुसेना के एक विशेष कार्गों विमान से भारत लाए। मौका मायूसी और मातम का था। लेकिन, जब सिंह से मीडिया ने मारे गए लोगों के परिवारों को मुआवजे से जुड़ा सवाल किया तो वो नाराज नजर आए। कहा- ये बिस्किट बांटने वाला काम नहीं। ये आदमियों की जिंदगी का सवाल है।
और क्या कहा सिंह ने?
- सिंह ने कहा- ये बिस्किट बांटने वाला काम नहीं है। ये आदमियों की जिंदगी का सवाल है। आ गई बात समझ में? मैं अभी एलान कहां से करूं? जेब में कोई पिटारा थोड़ी रखा हुआ है?
क्या है मामला?
- सिंह सोमवार दोपहर इराक से 38 भारतीयों के अवशेष लेकर भारत लौट आए। उन्होंने ट्वीट किया, "कुछ जिम्मेदारियों का बोझ काफी ज्यादा होता है।" बता दें कि इराक के मोसुल में आईएस ने 39 भारतीयों की हत्या कर दी थी, लेकिन एक का डीएनए पूरी तरह से मैच नहीं करने के चलते वहां से क्लीयरेंस नहीं मिली है।
इराक से 38 भारतीयों के अवशेष लेकर अमृतसर पहुंचे वीके सिंह, एक शव को नहीं मिली क्लीयरेंस
मेरठ में 200 लोग गिरफ्तार
- मेरठ की एसएसपी मंजिल सैनी ने कहा- हमने 200 लोगों को हिरासत में लिया है। इनके खिलाफ केस दर्ज किए जाएंगे। अभी तक किसी के घायल होने की खबर नहीं है।
Comment Now