Saturday, 24th May 2025

मानहानि केस: गडकरी-सिब्बल के बाद अब केजरीवाल ने अरुण जेटली से भी माफी मांगी

Mon, Apr 2, 2018 7:56 PM

नई दिल्ली.आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को मानहानि केस में वित्त मंत्री अरुण जेटली से माफी मांग ली। न्यूज एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से बताया कि केजरीवाल के साथ आप सांसद संजय सिंह और आशुतोष ने माफीनामा लिखा है। बता दें कि डीडीसीए में कथित भ्रष्टाचार के आरोप लगाने पर जेटली ने 5 आप नेताओं पर मानहानि केस दायर किए थे।

 

जेटली पर लगाए थे भ्रष्टाचार के आरोप

- अरविंद केजरीवाल समेत आम आदमी पार्टी के कई नेताओं ने वित्त मंत्री अरुण जेटली के खिलाफ भ्रष्टाचार में शामिल होने के आरोप लगाए थे। आप का आरोप था कि जेटली ने 13 साल तक दिल्ली की क्रिकेट बॉडी (डीडीसीए) प्रेसिडेंट रहते घोटाला किया था।
- कई दिन तक आप नेताओं ने जेटली के खिलाफ सोशल मीडिया में कैंपेन चलाया। इसके बाद वित्त मंत्री ने केजरीवाल समेत आप के 5 नेताओं पर सिविल और आपराधिक मानहानि के अलग-अलग दो केस फाइल किए और 10-10 करोड़ के मुआवजे की मांग की।

जेठमलानी ने माफी मांगने की सलाह दी थी
- हाईकोर्ट में केजरीवाल की पैरवी कर रहे सीनियर एडवोकेट राम जेठमलानी ने केस छोड़ दिया था। उन्होंने केजरी को सलाह दी थी कि वो अब अरुण जेटली से माफी मांग लें।

पहले भी नेताओं से माफी मांग चुके हैं केजरी

- यह पहला मौका नहीं है जब केजरीवाल ने आरोपों को लेकर किसी नेता से मांगी हो।

- 19 मार्च को केजरीवाल ने मानहानि केस में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल से माफी मांगी थी। तब केजरी और गडकरी ने दिल्ली के एक कोर्ट में मानहानि केस बंद करने के लिए अर्जी लगाई। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने गडकरी और सिब्बल को लिखे माफीनामे में आरोपों को आधारहीन बताया था।

- मार्च में ही केजरीवाल ने पंजाब के पूर्व मंत्री और अकाली नेता बिक्रम मजीठिया के केजरीवाल ने ड्रग कारोबार के आरोपों को लेकर माफी मांगी थी।

- अगस्त, 2017 में भी उन्होंने हरियाणा के बीजेपी नेता अवतार सिंह भड़ाना को माफीनामा भेजा था। 2014 की एक रैली में केजरीवाल ने भड़ाना के खिलाफ भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए थे, जिसके बाद उन्होंने आप नेताओं के खिलाफ मानहानि केस फाइल किया था।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery