Sunday, 25th May 2025

केंद्रीय मंत्री तोमर ने रिटायरमेंट की उम्र बढ़ाने का किया स्वागत

Sat, Mar 31, 2018 7:56 PM

शिवपुरी। केंद्रीय पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मध्य प्रदेश में कर्मचारियों के रिटायरमेंट की उम्र 60 से 62 वर्ष किए जाने के फैसले का स्वागत किया है और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा राज्य की परिस्थितियों के हिसाब से लिया गया फैसला बताया है।

शिवपुरी में शनिवार को पत्रकारों से चर्चा में कहा कि' 60 या 62 साल की उम्र में रिटायरमेंट के बाद अगले 5 वर्ष तक व्यक्ति शारीरिक रूप से स्वस्थ रहता है तो वह काम करने में सक्षम रहता है। ' उन्होंने कहा 'कि रिटायरमेंट की उम्र को लेकर सीएम शिवराज और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचारों में कोई विरोधाभास नहीं है।' मीडिया कर्मियों ने जब उनसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस बयान की ओर ध्यान दिलाते हुए पूछा कि पीएम ने पिछले दिनों कहा था कि युवा आईएएस अधिकारियों को जिलों की कमान दी जानी चाहिए, तो इस पर तोमर ने कहा कि ' 'प्रधानमंत्री ने देश के पिछड़े जिलों में युवा आईएएस अधिकारियों को कमान देने की बात कही थी मध्यप्रदेश में ऐसे 8 जिले हैं इसलिए रिटायरमेंट की उम्र को लेकर सीएम और पीएम के बीच कोई विरोधाभास नहीं है। '

प्रदेश अध्यक्ष के सवाल पर बचते नजर आए-

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने की अटकलों को लेकर तोमर ने कहा कि 'वह कल्पनाओं में नहीं जीते हैं और पिछले दिनों उन्होंने भोपाल में जो बयान दिया है उसको वह बार-बार दोहराना नहीं चाहते हैं।' कुल मिलाकर तोमर मध्य प्रदेश में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने की अटकलों का सीधे जवाब देने से बचते नजर आए। वह आज पोहरी में आयोजित अंत्योदय मेले मेले में शामिल होने आए थे।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery