Friday, 23rd May 2025

धोनी से भज्जी तक ये 11 हैं IPL टीम चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार प्लेयर्स

Sat, Mar 31, 2018 7:43 PM

 

स्पोर्ट्स डेस्क. IPL का नया सीजन 6 अप्रैल से शुरू होने जा रहा है। इस सीजन का पहला मैच 7 अप्रैल शनिवार को मुंबई इंडियन्स और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के बीच मुंबई में खेला जाएगा। ये इस टूर्नामेंट का 11वां सीजन है और इस सीजन से दो साल बाद चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स टीम की वापसी हो रही है। साल 2015 तक चेन्नई की टीम IPL टूर्नामेंट की सबसे सक्सेसफुल टीम रही थी। हालांकि इसके बाद स्पॉट फिक्सिंग मामले को लेकर इस टीम पर 2 साल का बैन लग गया। जिसके चलते वो 2016 और 2017 सीजन में हिस्सा नहीं ले पाई थी। ऐसा है टीम का रिकॉर्ड...


- IPL हिस्ट्री में चेन्नई की टीम ने 132 मैच खेले हैं, जिसमें से उसने 79 जीते और 51 मैच हारे हैं।
- इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा मैचों में जीत हासिल करने के मामले में ये टीम दूसरे नंबर पर है।
- धोनी की कप्तानी में चेन्नई की टीम दो बार (साल 2010 और 2011) में इस टूर्नामेंट की चैम्पियन रह चुकी है। 
- इसके अलावा वो चार बार (2008, 2012, 2013 और 2015) यहां पर उपविजेता भी रह चुकी है।
- IPL हिस्ट्री में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला बैट्समैन भी चेन्नई की टीम से ही है।
- सुरेश रैना इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैट्समैन हैं। जिन्होंने 161 मैचों में 4540 रन बनाए हैं।

धोनी हैं टीम के कप्तान

- पहले सीजन से ही चेन्नई सुपरकिंग्स टीम की कप्तानी एमएस धोनी संभाल रहे हैं। इस सीजन में भी वे ही टीम के कप्तान हैं।
- धोनी अब तक IPL हिस्ट्री में 159 मैचों में 37.88 के एवरेज से 3561 रन बना चुके हैं।
- IPL में धोनी ने 17 फिफ्टी लगाई हैं। इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैट्समैन की लिस्ट में वे नौवें नंबर पर हैं।
- इस खबर में चेन्नई सुपरकिंग्स टीम के स्टार प्लेयर्स ही बता रहा है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery