Friday, 23rd May 2025

इजरायल को 5 दुश्मन देशों से बचाती है यह दीवार, इन खूबियों से है लैस

Sat, Mar 31, 2018 7:36 PM

इंटरनेशनल डेस्क. गाजा-इजरायल बॉर्डर पर फलस्तीनियों के प्रदर्शन के बाद हुई झड़प में 16 लोगों की मौत हो गई। मरने वाले सभी फलस्तीनी हैं। फलस्तीनियों और इजरायलियों के बीच बॉर्डर पर अक्सर झड़प होती रहती है। यही वजह है कि सीमा सुरक्षित करने के लिए इजरायल ने अपने बॉर्डर पर ऐसी मजबूत दीवार खड़ी कर रही है, जिसकी पूरी दुनिया में चर्चा होती है। ये दीवार इतनी मजबूत है कि दुश्मन भी इसे भेद नहीं सकता। इजरायल का दावा है कि इस दीवार के बनने के बाद से आतंकवादी वारदातों में कमी आई है। इजरायल को ये दीवार पांच दुश्मन देशों मिस्र, जॉर्डन, सीरिया, लेबनान और फलस्तीन से सुरक्षित करती है।सिर्फ इजरायल-अमेरिका के पास यह टेक्नीक...

 

- अभी यह टेक्नीक इजरायल और अमेरिका के पास ही है। इजरायल में 1994 में फेंसिंग का काम शुरू हुआ था।
- इसके लिए एक अरब डॉलर का बजट था, लेकिन दोगुना से ज्यादा पैसा खर्च हुआ। एक किमी पर 20 लाख डॉलर का खर्च आया।
- इससे आतंकी हमले 90% तक कम हो गए। इसके अलावा आर्मी पर होने वाला खर्च में भी बचत हुई।

इजरायल ने खुद को बनाया अभेद
- 20 हजार वर्ग किमी एरिया वाले इजरायल का 1068 किमी लंबा बॉर्डर है। यह बॉर्डर मिस्र, जॉर्डन, सीरिया, लेबनान और फलस्तीन से लगी हुई है।
- मिस्र, सीरिया बॉर्डर पर 16 फीट ऊंची फेंसिंग है, जबकि लेबनान बॉर्डर पर रेजर फेंसिंग है।
- गाजा पट्‌टी पर कंक्रीट की दीवार और फेंसिंग है। दीवार को जमीन से 8 फीट नीचे से बनाया गया है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery