भोपाल, 31 मार्च । भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त श्री ओ . पी. रावत 9 अप्रेल को इंदौर और 10 अप्रेल को भोपाल में वोटर लिस्ट के कार्यो की समीक्षा करेंगे । श्री रावत 9 अप्रेल को सुबह नई दिल्ली से इंदौर पहुँचेंगे । इंदौर में 11 बजे राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ आयोजित बैठक में वे वोटर लिस्ट के सम्बंध में चर्चा करेंगे । इस बैठक में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सलीना सिंह और निर्वाचन से जुड़े अन्य अधिकारी मौजूद रहेंगे । श्री रावत शाम को इंदौर प्रेस क्लब के स्थापना दिवस कार्यक्रम में भाग लेकर भोपाल रवाना हो जाएंगे ।
श्री ओ पी रावत 10 अप्रेल को भोपाल में 11 बजे मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सलीना सिंह और चयनित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के साथ वोटर लिस्ट की शुद्धता के सम्बंध में बैठक लेंगे । बैठक के बाद 12 बजे वे मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से वोटर लिस्ट के कार्यो आदि के सम्बंध में चर्चा करेंगे ।मुख्य चुनाव आयुक्त रात में नई दिल्ली रवाना हो जाएंगे ।
Comment Now