Friday, 23rd May 2025

जासूस को जहर देने का केस: रूस ने यूएस के 60 राजनयिकों को देश छोड़ने को कहा, 5 अप्रैल तक का वक्त दिया

Fri, Mar 30, 2018 4:28 PM

मॉस्को. इंग्लैंड में रूस के पूर्व जासूस को जहर देने के मामले में उसका अमेरिका के साथ टकराव बढ़ता जा रहा है। अब रूस ने अमेरिका के 60 राजनयिकों को देश छोड़कर जाने का फरमान सुनाया है। उन्हें 5 अप्रैल तक का वक्त दिया है। इसके साथ ही सिएटल में अमेरिका वाणिज्य दूतावास बंद करने के लिए कहा है। सेंट पीटर्सबर्ग का दूतावास वह पहले ही बंद कर चुका है। इससे पहले अमेरिका ने रूस के 60 राजनयिकों को खुफिया अफसर करार देते हुए बाहर निकाल दिया था। रूस की कार्रवाई पर अमेरिका ने आपत्ति जताई है। उसने कहा है कि यह उसकी उचित कार्रवाई के बदले की गई गलत कार्रवाई है।

 

शीत युद्ध के बाद सबसे बड़ी कार्रवाई

- शीत युद्ध के बाद रूस ने पहली बार इतनी बड़ी तादाद में राजनयिकों को देश छोड़ने का आदेश दिया है।

अमेरिका ने कहा- हम रूस से निपट लेंगे

- अमेरिका के राष्ट्रपति कार्यालय व्हाइट हाऊस ने कहा- "रूस के इस फैसले से अमेरिका-रूस के रिश्ते और अधिक खराब होंगे।रूस की यह कदम अप्रत्याशित नहीं है और अमेरिका इससे निपट लेगा।"

- अमेरिका ने उसके 60 राजनायिकों को निकालने के रूस के फैसले को गलत बताया। अमेरिका के मुताबिक, ब्रिटेन में रूस के पूर्व जासूस को जहर दिए जाने के मामले में मास्को की यह कार्रवाई ठीक नहीं है। अमेरिका के स्टेट स्पोक्सपर्सन हीदर नौअर्ट ने कहा कि रूस की यह कार्रवाई अमेरिका की उचित कार्रवाई के बदले की गई गलत कार्रवाई है।

इंग्लैंड में सर्गेई स्क्रिपल और उनकी बेटी यूलिया की तबीयत में हो रहा है सुधार

- रूस के पूर्व जासूस सर्गेई स्क्रिपल और उनकी बेटी यूलिया 2010 से इंग्लैंड में रह रहे थे। ये दोनों 4 मार्च को विल्टशर के सेल्सबरी सिटी सेंटर के बाहर बेहोश मिले थे। दोनों अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी सेहत में तेजी से सुधार हो रहा है। 
- ब्रिटिश मीडिया के मुताबिक, "जासूस और उसकी बेटी को बेहोशी से उठाने गए पुलिसकर्मी डिप्टी सार्जेन्ट निक बेली भी जहर के असर में हैं और गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं।"

- इंग्लैंड और अमेरिका का आरोप है कि रूस ने स्क्रिपल और उनकी बेटी यूलिया को जहर दिया था। इसी के बाद से ये टकराव शुरू हुआ।

20 से ज्यादा देश ब्रिटेन के साथ

- अमेरिका के स्टेट स्पोक्सपर्सन हेथर नुअर्ट के मुताबिक, रूस उन सभी देशों पर भी ऐसी ही गलत कार्रवाई करने के बारे में सोच रहा है, जिन्होंने ब्रिटेन का साथ दिया है। 
- उन्होंने कहा कि रूस ने अमेरिका के राजनायिकों को देश छोड़ने के लिए 7 दिन का वक्त दिया है।

अमेरिका ने कहा- जासूस के जहर देने के पीछे रूस
- अमेरिका ने ब्रिटेन में पूर्व जासूस और उसकी बेटी को जहर देने के मामले में रूस को जिम्मेदार ठहराया था। 
- यूनाइटेड नेशंस सिक्युरिटी काउंसिल के इमरजेंसी सेशन में बुधवार को अमेरिका की एंबेसडर निकी हेली ने कहा था, "ब्रिटेन में दो लोगों को जहर देकर मारने के पीछे अमेरिका रूस को जिम्मेदार मानता है। अगर हमने ऐसी घटनाएं रोकने के लिए मजबूत कदम नहीं उठाए तो सैल्सबरी आखिरी जगह नहीं होगी, जहां रासायनिक हमला किया गया है।"

इन देशों ने की रूस के राजनायिकों पर कार्रवाई

 
देश राजनायिक निकाले देश राजनायिक निकाले
अमेरिका 60 ब्रिटेन 23
यूक्रेन 13 कनाडा 4
पोलैंड 4 फ्रांस 4
जर्मनी 4 नेटो 7
चेक रिपब्लिक 3 लिथुआनिया 3
नीदरलैंड 2 इटली 2
डेनमार्क 2 स्पेन 2
ऑस्ट्रेलिया 2 लातविया 1
हंगरी 1 स्टोनिया 1
मेसीडोनिया 1 क्रोएशिया 1
स्वीडन 1 आयरलैंड 1
फिनलैंड 1 रोमानिया 1

मोलडोवा

3 अल्वानिया 1

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery