Friday, 23rd May 2025

वॉर्नर-स्मिथ पर एक साल बैन, टेम्परिंग करने वाले ब्रैंक्रॉफ्ट पर 9 महीने की पाबंदी

Thu, Mar 29, 2018 4:57 PM

बॉल टेम्परिंग विवाद में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ और उपकप्तान डेविड वॉर्नर पर एक साल का बैन लगा दिया गया है। वहीं टेम्परिंग करते पकड़े गए बॉलर ब्रैंक्रॉफ्ट पर सिर्फ 9 महीने का बैन ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने लगाया है। साउथ अफ्रीका में हुए बॉल टेम्परिंग विवाद के बाद ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने ये फैसला लिया है। बोर्ड का मानना है कि इस गैरकानूनी काम से टीम की साख गिरी है।क्या है मामला...

- आपको बता दें कि केपटाउन में ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका टेस्ट में टीम के बॉलर बैंक्रॉफ्ट बॉल से छेड़छाड़ करते हुए पकड़े गए थे। इसके बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव स्मिथ को कप्तानी से हटा दिया। बाद में आईपीएल की टीम राजस्थान रॉयल्स ने भी उनसे कप्तानी छीन ली। वहीं क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने टीम कोच डेरेन लेहमन से भी इस्तीफा मांग लिया है।

11 साल में पहले बार होंगे सारे भारतीय कप्तान
- आपको बता दें कि राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद को छोड़कर सारी टीमों के कप्तान भारतीय रहे हैं। लेकिन टेम्परिंग विवाद के बाद आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स ने स्मिथ से कप्तानी छीन ली है और रहाणे टीम के कप्तान हो सकते हैं। वहीं डेविड वॉर्नर के हटने से अब सनराइजर्स हैदराबाद को भी भारतीय कप्तान मिल सकता है जिसमें शिखर धवन बड़ा नाम है। ऐसा हुआ तो ये पहला मौका होगा, जब आईपीएल के इतिहास में सारी टीमों के कप्तान भारतीय होंगे।

क्या है बॉल टेम्परिंग विवाद?

- साउथ अफ्रीका के साथ केपटाउन में हो रहे टेस्ट मैच के दौरान कैमरून बेनक्रॉफ्ट बॉल को किसी चीज से घिसते नजर आए।
- टीवी कैमरे में वे अंडरवियर में पीले रंग का टेप छिपाते दिखे। इस टेप पर वे मिट्टी-कंकड़ चिपकाकर बॉल पर रगड़ रहे थे। 
- बाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्मिथ और बेनक्रॉफ्ट ने बॉल टेम्परिंग की बात मान ली। स्मिथ ने कहा कि इसमें टीम शामिल थी।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery