बीजिंग. किम जोंग-उन जिस ट्रेन से चीन यात्रा पर गया उसकी काफी चर्चा हो रही है। एक अमेरिकी अखबार ने अपने खुफिया सूत्रों के हवाले से बताया है कि यह बुलेटप्रूफ ट्रेन थी। कहा जाता है कि किम जोंग उन का पिता किम जोंग इल और दादा किम इल सुंग भी 2011 में ऐसी ही ट्रेन से चीन पहुंचा था। जिसकी रफ्तार काफी धीमी थी और उसमें सफर करने वालों के लिए शराब, झींगा मछली और पोर्क का इंतजाम था। किम जोंग इल ट्रेन से ही सफर करते थे, क्योंकि उन्हें फ्लाइट से सफर करने में डर लगता था।
1) ट्रेन में 21 आलीशान डिब्बे थे
- न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, ट्रेन में 21 आलीशान हरे रंग के डिब्बे लगे थे। ऐसी ट्रेन में किम जोंग-उन के पिता किम जोंग-इल भी सफर करते थे, जिसमें यात्रियों के लिए पेरिस की खास शराब, झींगा मछली और पोर्क का इंतजाम रहता था। हालांकि, किम जोंग उन जिस ट्रेन से चीन गया, उसमें ये सुविधाएं थीं या नहीं यह उजागर नहीं हुआ है।
2) ट्रेन में रहती थीं महिला कंडक्टर्स
- किम जोंग-इल की ट्रेन में उनके मनोरंजन के लिए कुछ महिलाएं भी होती थीं, जिन्हें 'लेडी कंडक्टर्स' के नाम से जाना जाता था।
3) हर डिब्बा बुलेटप्रूफ, इसलिए वजन ज्यादा, रफ्तार धीमी
- इस ट्रेन के साथ दो ट्रेन होती थीं। मुख्य ट्रेन में नेता होते थे। दूसरी ट्रेन एडवांस सिक्युरिटी वाली और तीसरी में एक्सट्रा बॉडीगार्ड और साजो-सामान होता था।
- इसका हर डिब्बा बुलेटप्रूफ था, लिहाजा यह ट्रेन एवरेज से बहुत ज्यादा वजनी थी। यह ज्यादा से ज्यादा 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलती थी।
4) 4 देशों की डिशेज का इंतजाम
- रूस के अफसर कोंस्तेंतिन पुलिकोव्स्की ने 2011 में किम जोंग-इल के साथ इस ट्रेन में चीन तक का सफर किया था। उन्होंने अपनी किताब में लिखा है कि इस ट्रेन में रशियन, चाइनीज, जैपनीज और फ्रेंच डिशेज होती थीं।
5) आराम और मनोरंजन का पूरा ख्याल
- इसमें अरामदायक सोफे और बेड रहते थे। हर डिब्बे में टीवी स्क्रीन था। यह पूरी तरह घर जैसा अहसास देती थी।
पिता की तरह ट्रेन से बीजिंग पहुंचा किम
- न्यूज एजेंसी शिन्हुआ ने किम जोंग उन और शी जिनपिंग की हाथ मिलाते हुए तस्वीर भी जारी की हैं। जापानी मीडिया ने सोमवार को खबर दी थी कि उत्तर कोरिया का एक हाई प्रोफाइल अफसर ट्रेन से चीन पहुंचा। अब खुलासा हुआ कि वह शख्स कोई नहीं बल्कि, खुद किम जोंग था। बता दें कि 2011 में किम के पिता किम जोंग-इल भी स्पेशल ट्रेन से बीजिंग पहुंचे थे।
Comment Now