Friday, 23rd May 2025

वेनेजुएला: जेल में पुलिस फायरिंग-आगजनी में 68 की मौत, कैदियों के बीच हाथापाई दंगे में बदली

Thu, Mar 29, 2018 4:45 PM

काराकस. वेनेजुएला के उत्तरी शहर वैलेंसिया की एक जेल में भड़की हिंसा और फायरिंग और आगजनी की घटनाओं में दो महिलाओं समेत कम से कम 68 लोगों की मौत हो गई। न्यूयॉर्क टाइम्स ने अटॉर्नी जनरल तारिक साब के हवाले से बुधवार को यह जानकारी दी है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि कैदी जेल से भागने की कोशिश कर रहे थे, जिन पर पुलिस ने गोलियां चला दीं। इस घटना के बाद मृतकों के परिजन की जेल के बाहर भारी भीड़ जमा हो गई। उन्होंने हंगामा किया।

मामले की जांच में लगे 4 प्रॉसिक्युटर
- न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, तारिक साब ने बताया चार प्रॉसिक्यूटर मामले की जांच कर रहे हैं।
- उन्होंने बताया कि यह जेल पुलिस स्टेशन के करीब थी और इसमें करीब 60 कैदी रखने की जगह थी, लेकिन यहां क्षमता से ज्यादा कैदी रखे गए थे।
- जेलों के हालात पर नजर रखने वाले ग्रुप वेनेजुएला ऑब्जर्वेटरी ऑफ प्रिजन के मुताबिक, यहां की जेलों में क्षमता से ज्यादा कैदी होने की खबरें आती रही हैं।

धक्का-मुक्की दंगे में तब्दील हो गई

- कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि जेल में कुछ कैदियों के बीच धक्का-मुक्की ने दंगे का रूप ले लिया। कैदियों ने पुलिस पर भी हमला कर दिया, कुछ कैदियों ने जेल से भागने की कोशिश की। पुलिस के मुताबिक, उन्होंने हालात काबू करने के लिए फायरिंग कर दी।

परिजन ने कहा- हमें इंसाफ चाहिए

- घटना की खबर मिलते ही जेल के बाहर कैदियों के परिजनों की भीड़ जमा हो गई। उन्होंने प्रदर्शन शुरू कर दिया। इसके बाद पुलिस ने घटना की ज्यादा जानकारी नहीं दी।

- ट्विटर पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में मारे गए कैदी की रिश्तेदार मारिया जोस रोंडन ने कहा, "हमें इंसाफ चाहिए। हम जानना चाहते हैं कि यह सब क्या हो रहा है?"

पिछले साल जेल में हुए संघर्ष में मारे गए थे 37 कैदी

 

- पिछले साल अगस्त में वेनेजुएला के दक्षिणी शहर एमेजोनस की एक जेल में कैदियों के बीच झड़प हुई थी, जिसमें कम से कम 37 लोगों की मौत हो गई थी। यह झड़प कई घंटे तक चली थी।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery