गाजियाबाद। र्घटना में घायल क्रिकेटर मोहम्मद शमी से जब उनकी पत्नी हसीन जहां मिलने पहुंची तो शमी ने उनसे मिलने से मना कर दिया। वैसे शमी अपनी बेटी से मिलकर बहुत खुश हुए और उन्होंने उनके साथ कुछ समय बिताया।
शमी पिछले दिनों कार दुर्घटना में चोटिल हुए थे। शमी और उनकी पत्नी के संबंध पिछले दिनों बहुत बिगड़ गए थे जब हसीन जहां ने उन पर कई तरह के गंभीर आरोप लगाए थे। इन आरोपों में मैच फिक्सिंग और यौन प्रताड़ना जैसे गंभीर आरोप भी शामिल थे।
इसके चलते कुछ समय से शमी और हसीन के बीच बातचीत बंद थी। जब शमी दुर्घटना में घायल हुए तो हसीन उनसे मिलने पहुंची। इसके बाद हसीन ने पत्रकारों से कहा, मैं शमी से मिलने आई तो उसने मुझसे मिलने से इंकर कर दिया। शमी ने मुझे धमकी देते हुए कहा कि अब वो मुझसे सीधे कोर्ट में ही मिलेंगे। शमी की मां इस तरह व्यवहार कर रही थी जैसे उनकी बॉडीगार्ड हो।
हसीन ने कहा, शमी ने मेरे साथ जो किया मेरी लड़ाई उसके खिलाफ हैं। मैं उन्हें घायल होते हुए नहीं देखना चाहती हूं। वो भले ही अब मुझे पत्नी नहीं मानते हो, लेकिन मैं अभी भी उन्हें प्यार करती हूं क्योंकि वो मेरे पति हैं। मैं उनके जल्दी ठीक होने की दुआ करती हूं।
शमी की कार देहरादून से लौटते समय रविवार को ट्रक से टकरा गई थी। इसके बाद उनके सिर पर 10 टांके लगाने पड़े थे।
हसीन ने शमी पर हत्या की कोशिश, शारीरिक प्रताड़ना, विवाहेत्तर संबंध और मैच फिक्सिंग जैसे गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने शमी के भाई पर बलात्कार के प्रयास का आरोप भी लगाया था। इसके चलते शमी पर कई गैर जमानती धाराओं के तहत मुकदम दायर किया गया।
Comment Now