नई दिल्ली. विपक्षी दल सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा के खिलाफ संसद में महाभियोग प्रस्ताव लाने की तैयारी में हैं। उनके तौर-तरीकों पर सवाल उठाते हुए इस साल जनवरी में ही सुप्रीम कोर्ट के 4 सीनियर जजों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कांग्रेस ने महाभियोग प्रस्ताव का ड्राफ्ट विपक्षी दलों को बांटा है।
एनसीपी नेता का दावा- कांग्रेस ने दी मंजूरी
- एनसीपी नेता माजिद मेनन ने दावा किया कि कांग्रेस इस पर दस्तखत कर चुकी है और एनसीपी भी समर्थन करेगी।
- एनसीपी के ही डीपी त्रिपाठी ने कहा, “महाभियोग प्रस्ताव के ड्राफ्ट पर एनसीपी, लेफ्ट और मुझे लगता है कि टीएमसी और कांग्रेस भी दस्तखत कर चुके हैं।“
कांग्रेस ने किया इनकार
- राज्यसभा में कांग्रेस के नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि आज की तारीख में सीजेआई के खिलाफ महाभियोग पर कांग्रेस ने कोई स्टैंड नहीं लिया है।
Comment Now