Friday, 23rd May 2025

चीन विजिट: शी जिनपिंग से मिला तानाशाह किम जोंग, कहा- नॉर्थ कोरिया एटमी प्रसार रोकने को राजी

Wed, Mar 28, 2018 2:58 PM

  • तानाशाह किम जोंग उन अपने पिता किम जोंग इल की तरह ही ट्रेन से चीन पहुंचे। इसे काफी गोपनीय रखा और विजिट खत्म होने के बाद ही खुलासा किया गया।
  • किम के इस दौरे को साउथ कोरिया और अमेरिका के साथ होने वाली बातचीत के लिए काफी अहम माना जा रहा है।

 

बीजिंग.नॉर्थ कोरिया का तानाशाह किम जोंग उन पहली बार किसी देश की यात्रा पर चीन पहुंचा। वहां की सरकारी न्यूज एजेंसी शिन्हुआ ने इस बात की पुष्टि बुधवार को की। इसके मुताबिक, किम जोंग और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच बातचीत हुई है। बता दें कि तानाशाह का 2011 में सत्ता संभालने के बाद किसी देश का पहला दौरा था। उनके विजिट को लेकर पिछले एक हफ्ते से कई तरह की अफवाहें चल रही थीं।

पिता की तरह ट्रेन से बीजिंग पहुंचा किम
- न्यूज एजेंसी शिन्हुआ ने किम और शी जिनपिंग की हाथ मिलाते हुए तस्वीर भी जारी की है। जापानी मीडिया ने सोमवार को खबर दी थी कि उत्तर कोरिया का एक हाई प्रोफाइल अफसर ट्रेन से चीन पहुंचा है। अब खुलासा हुआ कि वह शख्स कोई नहीं बल्कि खुद किम जोंग था। बता दें कि 2011 में किम के पिता किम जोंग-इल II भी स्पेशल ट्रेन से बीजिंग पहुंचे थे।

किम की इस विजिट के क्या मायने हैं?
- इस विजिट को नॉर्थ कोरिया की साउथ कोरिया और अमेरिका के साथ होने वाली बातचीत के लिए काफी अहम माना जा रहा है। बता दें कि किम की मई में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से मुलाकात होनी है।

- किम चीन की लीडरशिप को यह आश्वस्त कराना चाहते हैं कि वह न्यूक्लियर प्रोग्राम को रोकने के लिए कमिटेड हैं।

किम ने कहा- हम शांति और स्थिरता चाहते हैं
- शिन्हुआ के मुताबिक, किम ने कहा, "हम प्रायद्वीप में परमाणु प्रसार पर लगाम लगाने के लिए कमिटेड हैं। अगर अमेरिका और साउथ कोरिया हमारी कोशिशों पर जवाब देते हैं। हम अमेरिका से बातचीत करना चाहते हैं। इससे शांति और स्थिरता बनाए रखने में मदद मिलेगी।"

वाइफ के साथ चीन में चार दिन रहा किम जोंग
- किम अपनी वाइफ रि सोल जू के साथ चीन पहुंचे थे। वे रविवार से बुधवार तक रहे। इस पूरे विजिट को काफी गोपनीय रखा। हालांकि, दौरा खत्म होने के बाद शी चिनपिंग और किम जोंग के बीच हुई मुलाकात की फोटो जारी की गईं।

गोपनीय तरीके से चलते रहे हैं चीन-नॉर्थ कोरिया के रिश्ते
- चीन और नॉर्थ कोरिया पड़ोसी देश हैं और दोनों के रिश्ते हमेशा गोपनीय तरीके से चलते रहे हैं। किम जोंग उन के पिता किम जोंग इल II भी खुफिया तरीके से चीन जाते थे। नॉर्थ कोरिया के एटमी प्रोग्राम के चलते अमेरिका से उसके रिश्तों में तनाव चल रहा है। नॉर्थ कोरिया अब तक 6 न्यूक्लियर टेस्ट कर चुका है।
- हाल ही में उन ने डोनाल्ड ट्रम्प को बातचीत का न्योता भेजा था, जिसे ट्रम्प ने स्वीकार भी कर लिया था। बताया जा रहा है कि दोनों नेताओं की मई में मुलाकात हो सकती है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery