न्यूयॉर्क. फेसबुक ने अमेरिकी और ब्रिटिश अखबारों में विज्ञापन दिया है। इसमें कैंब्रिज एनालिटिका फर्म द्वारा हुए डाटा लीक मामले में माफी मांगी गई है। अब फेसबुक पर एंड्रॉयड डिवाइस से फोन नंबर और मैसेज हासिल करने के आरोप लगे हैं। डाटा लीक मामले में हाल ही में मार्क जुकरबर्ग ने खुद की गलती मानी थी। कहा था कि इसे रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे।
एक वेबसाइट ने किया खुलासा
- एक वेबसाइट Ars Technica ने बताया कि कुछ यूजर्स ने फेसबुक द्वारा जुटाए डाटा को चैक किया। इसमें उन्हें कई नाम, टेलीफोन नंबर, कॉल डिटेल और टेक्स्ट मैसेज मिले।
- इस पर फेसबुक ने कहा कि जानकारियां एक सुरक्षित सर्वर में अपलोड की जाती हैं। ये उन्हीं एंड्रॉयड यूजर्स के जरिए आती हैं जो इसकी अनुमति देते हैं।
- फेसबुक की स्पोक्सवुमन ने कहा कि डाटा किसी भी यूजर्स के दोस्त या बाहरी शख्स को बेचा या शेयर नहीं किया गया है।
- फेसबुक की तरफ से ये भी कहा गया, "हमारी सोशल मीडिया साइट जानकारियों का इस्तेमाल मैसेंजर में अपने संपर्कों को रैंक करने के लिए करता है। इससे उनका पता लगाना आसान होता है।"
यूजर्स के पास डाटा कलेक्ट करने का विकल्प
- "यूजर्स के पास ये विकल्प होगा कि वो जब फेसबुक मैसेंजर या फेसबुक लाइट पर साइन इन करें तो डाटा कलेक्शन को मंजूरी दें या नहीं। फेसबुक ने अपने पोस्ट में कहा- अगर आप इस ऑप्शन को चालू करते हैं हम लगातार जानकारी लेते रहेंगे। इसे ऑप्शन को जैसे आप ऑन करते हैं वैसे ही ऑफ भी कर सकते हैं।"
- "इसका ऑप्शन फेसबुक सेटिंग्स में दिया गया है। फेसबुक ऐप पर पुराना कॉल लॉग और टेक्स्ट हिस्ट्री भी मौजूद रहती है। अगर आप इस ऑप्शन को ऑफ यानी बंद करते हैं तो मौजूद जानकारी अपने आप डिलीट हो जाएगी।"
बता दें कि सबसे पहले फेसबुक मैसेंजर पर यह फीचर 2015 में जोड़ा गया था। हालांकि, फेसबुक लाइट पर इसे बाद में लाया गया। कई लोगों ने गूगल के अफसरों से इस सिक्युरिटी फीचर के बारे में ज्यादा जानकारी मांगी है और इसके लिए मैसेज भेजे हैं। इन्हीं ने एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम बनाया है।
ऐड में क्या लिखा?
- "अगर हम यूजर की निजी जानकारियां सुरक्षित नहीं रख सकते तो हमें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म मुहैया कराने का हक नहीं।"
- "कैंब्रिज यूनिवर्सिटी के रिसर्चर ने एक क्विज ऐप बनाया था। उसी ने 4 साल पहले फेसबुक के लाखों यूजर का डाटा लीक किया। ये भरोसे को तोड़ने जैसा है। ऐसा दोबारा न हो, इसके लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे।"
फेसबुक के शेयर 10% तक गिरे
- 5 करोड़ यूजर्स का डेटा लीक होने की खबर आने के बाद यूजर्स का फेसबुक से मोहभंग हो रहा है। 10 करोड़ यूजर फेसबुक छोड़ने के लिए तैयार हैं।
- इसके अलावा पिछले 5 दिन में फेसबुक के शेयर 10% तक गिर चुके हैं। इससे कंपनी को करीब 4 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।
- हालांकि फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग का कहना है, ‘ये जो भी नंबर बताए जा रहे हैं, ये गलत हैं। इनके कोई मायने नहीं हैं।’ फेसबुक के दुनिया भर में करीब 210 करोड़ यूजर्स हैं।
फेसबुक पर कई कंपनियों ने विज्ञापन रोके
- कैंब्रिज एनालिटिका विवाद सामने आने के बाद फेसबुक को मिलने वाले विज्ञापनों पर भी असर पड़ा है। जर्मन कंपनी कॉमर्जबैंक और इलेक्टॉनिक प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी सोनोस ने फेसबुक को विज्ञापन फिलहाल रोक दिए हैं।
- डाटा एंड नेटवर्क एनालिसिस करने वाली कंपनी नेटवर्क इंटेलिजेंस के ग्लोबल बिजनेस हेड अल्ताफ हाल्देका कहना है, ‘यूजर्स को कोई भी ऐप इस्तेमाल करने से पहले उसकी विश्वसनीयता सुनिश्चित कर लेनी चाहिए। यही डाटा चोरी से बचने का बेहतर तरीका है।’
Comment Now