सागर । डॉ. हरीसिंह गौर केन्द्रीय विश्वविद्यालय में रविवार को शर्मनाक घटना हुई। विश्वविद्यालय के गर्ल्स हॉस्टल के बाथरूम में सेनेटरी पैड मिलने पर वार्डन ने करीब 50 छात्राओं की एक-एक कर चैकिंग की। वार्डन की इस हरकत से नाराज छात्राएं पैदल ही कुलपति निवास गौर भवन पहुंच गईं और मामले की शिकायत कुलपति प्रो. आरपी तिवारी से की। रविवार को छुट्टी होने की वजह से सभी छात्राएं गर्ल्स हॉस्टल में ही मौजूद थीं। तभी हॉस्टल की वार्डन चैकिंग के लिए हॉस्टल पहुंची।
इस दौरान उन्हें हॉस्टल के बाथरूम में सेनेटरी पैड दिखाई दिए। तब उन्होंने कुछ छात्राओं से पूछा कि यह किसने यहां फेंके हैं? लेकिन छात्राओं की ओर से कोई जवाब न मिलने पर उन्होंने छात्राओं को चैकिंग करने की धमकी दी, लेकिन इसके बाद भी जब जवाब नहीं मिला तो उन्होंने बाथरूम में ले जाकर एक-एक छात्रा की चैकिंग करना शुरू कर दी।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वार्डन ने करीब 50 छात्राओं की बाथरूम में चैकिंग की । इससे नाराज छात्राएं मामले की शिकायत करने हॉस्टल से बाहर निकली, लेकिन रविवार को छुट्टी होने की वजह से उन्हें विश्वविद्यालय में कोई भी प्रशासनिक अधिकारी नहीं मिला। इसके बाद छात्राएं पैदल ही सिविल लाइन स्थित गौर भवन कुलपति निवास पहुंचीं और कुलपति को लिखित में शिकायत की।
छात्रावास की कुछ छात्राओं ने ऐसी शिकायत की है। इसकी जांच के लिए समिति गठित कर तीन दिन में जांच रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। यदि वार्डन दोषी पाई जाती हैं तो तत्काल प्रभाव से हटा दिया जाएगा। - प्रो. आरपी तिवारी, कुलपति हरिसिंह गौर केन्द्रीय विवि सागर
हमने छात्राओं की चैकिंग के कोई आदेश नहीं दिए हैं, ना ही हमने कोई चैकिंग की है। छात्रावास में गंदगी मिलने पर छात्राओं पर कभी-कभी फाइन लगा दिया जाता है। इस फाइन से बचने के लिए छात्राओं ने आपस में ही एक-दूसरे की चैकिंग की है। छात्राओं की शिकायत के बाद शाम को कुलपति भी हॉस्टल पहुंचे और उन्होंने निरीक्षण किया। छात्राओं की शिकायत को भी सुना। कुछ छात्राओं ने कुलपति से यह भी कहा कि मैडम ने जांच करने के लिए नहीं कहा था। - प्रो. चंदा बेन, वार्डन हरिसिंह गौर केन्द्रीय विवि सागर
Comment Now