भोपाल । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल को संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर की जन्मस्थली महू आ सकते हैं। वे आंबेडकर जयंती पर यहां बने आंबेडकर स्मारक का उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव एसके मिश्रा ने बताया कि अभी औपचारिक कार्यक्रम नहीं मिला है।
ऐसी संभावना है कि प्रधानमंत्री महू आएंगे। महू में 110 करोड़ रुपए की लागत से संविधान की किताब के आकार में स्मारक बनकर तैयार है। प्रधानमंत्री ने ही इस स्मारक का शिलान्यास किया था। दलित एजेंडा केंद्र और राज्य सरकार की प्राथमिकता में है। ऐसे में विधानसभा चुनाव से पहले आंबेडकर स्मारक के उद्घाटन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री का आना इसी नजरिए से देखा जा रहा है।
Comment Now