नई दिल्ली. भाजपा ने सोमवार को राहुल गांधी द्वारा नरेंद्र मोदी पर डाटा चोरी करने के आरोपों पर उन्हीं के अंदाज में जवाब दिया। बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने ट्वीट में लिखा, "मेरा नाम राहुल गांधी है। मैं आपका डाटा सिंगापुर में अपने दोस्त को दे देता हूं।" रविवार को राहुल ने ट्वीट कर मोदी पर निशाना साधा था।
- भाजपा के नेशनल आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय नेे ट्विटर पर एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, "हाय, मेरा नाम राहुल गांधी है, मैं देश की सबसे पुरानी पार्टी का अध्यक्ष हूं। जब आप हमारा ऐप इस्तेमाल करते हैं, मैं आपका डाटा सिंगापुर में अपने दोस्त को दे देता हूं।'
राहुल ने लगाया था डाटा चोरी का आरोप
- रविवार को राहुल ने ट्वीट पर लिखा था, "हाय। मैं नरेंद्र मोदी। मैं भारत का प्रधानमंत्री हूं। जब आप मेरे ऑफिशियल एेप के लिए साइन अप करते हैं तब मैं आपका पूरा डाटा अमेरिका की मेरी मित्र कंपिनयों को दे देता हूं।"
क्या है मामला?
- राहुल के मुताबिक, एक फ्रेंच सिक्युरिटी रिसर्चर एलियट एल्डर्सन के हवाले से कहा गया है कि नरेंद्र मोदी ऐप पर लॉगिन करने वालों की जानकारी बगैर उनकी मंजूरी के 'क्लेवर टैप' नाम की अमेरिकी कंपनी को भेजी जा रही हैं। राहुल ने अपने ट्वीट के साथ एक अंग्रेजी वेबसाइट की खबर भी शेयर की थी।
- कांग्रेस इस ऐप को डिलीट करने के लिए सोशल मीडिया पर #DeleteNaMoApp अभियान भी चला रही है।
Comment Now