मैसूर.राहुल गांधी ने कर्नाटक दौरे में शनिवार को मैसूर के एक गर्ल्स कॉलेज में स्टूडेंट्स से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने छात्राओं के सवालों के जवाब दिए। राहुल ने नोटबंदी, जीएसटी, कालेधन जैसे मुद्दों पर मोदी सरकार को घेरा। इसबीच, एक छात्रा ने उनसे पूछा- ''आप पीएम बने तो एनसीसी में 'सी' सर्टिफिकेट हासिल करने वाले युवाओं के लिए क्या करेंगे?'' राहुल ने कहा कि उन्हें एनसीसी के बारे में कोई जानकारी नहीं है। हालांकि, युवा होने के नाते उन्हें बेहतर शिक्षा और रोजगार के मौके देने पर जोर देंगे। चर्चा के वक्त एक छात्रा की गुजारिश पर वह स्टेज से नीचे उतरे और सेल्फी भी खिंचाई।
एनसीसी देश की दूसरी आर्मी है: कैडेट
- एनसीसी पर कांग्रेस अध्यक्ष के जवाब को लेकर कई युवाओं ने प्रतिक्रिया दीं। वहीं, सोशल मीडिया पर राहुल गांधी का मजाक भी उड़ा।
- कैडेट हार्दिक दाहिया ने कहा, ''एनसीसी भारत की दूसरी सेना के जैसी है। पूरे देश में हमारी संख्या 15 लाख के आसपास है। इसमें 'सी' सर्टिफिकेट करने के बाद कैडेट्स के पास देश को गर्व महसूस कराने के मौके काफी बढ़ जाते हैं। यह बात राहुल गांधी को मालूम होनी चाहिए।''
- ट्विटर यूजर @prasubhat ने चुटकी लेते हुए लिखा, "क्या इटली में एनसीसी नहीं है?", वहीं @DrGPradhan ने कहा, "राहुल एनसीसी को नहीं जानते और इन्हें पीएम बनना है।''
कॉलेज में छात्राओं के सवाल और राहुल के जवाब
1) नोटबंदी पर आपका पहला रिएक्शन क्या था?
- राहुल: ''जब सरकार ने नोटबंदी लागू की। मैंने चिदंबरम जी को फोन लगाया, उनसे इसके बारे में पूछा तो वे हंसने लगे। उन्होंने कहा कि ये चौंकाने वाला फैसला है। इसके बाद मनमोहन सिंह जी को फोन किया तो वे कॉल रिसीव करने के बाद कुछ देर शांत रहे, फिर बोले- मैं इस शॉक से उबरने की कोशिश कर रहा था। यह देश को नुकसान पहुंचाने वाला है।''
2) कालेधन की लड़ाई में नोटबंदी से कितना फायदा हुआ?
-राहुल:''नोटबंदी से कालाधन वापस नहीं आया। देश की 90% ब्लैकमनी एसेट्स के रूप में हैं। जब नरेंद्र मोदी पीएम बने तो उन्होंने कालाधन वापस लाने की बात कही थी।लेकिन उन्होंने इसे रखने वाले लोगों पर कोई कार्रवाई नहीं की।''
3) आप कालेधन पर कैसे कार्रवाई करेंगे?
- राहुल:''सिस्टम में ट्रांसपेरेंसी और सूचना के अधिकार (आरटीआई) से, लोकपाल से, प्रिवेंशन ऑफ करप्शन बिल से कालाधन वापस आ सकता है। इस तरह पूरे देश की जनता को परेशानी में डालने का फैसला गलत है।''
Comment Now