Thursday, 22nd May 2025

राज्य सभा चुनाव : पहली बार छत्तीसगढ़ में वोटिंग, शाम 5 बजे आएंगे नतीजे

Fri, Mar 23, 2018 8:10 PM

रायपुर।प्रदेश में राज्यसभा की एकमात्र सीट के लिए मतदान शुक्रवार को सुबह 9 बजे से शुरु हो गया है। 18 वर्षों में पहली बार वोटिंग हो रही है। वोट विधानसभा के मीटिंग हाल में डाले जा रहे हैं। प्रदेश के सभी 90 विधायक यहां मतदान कर रहे हैं। उन्हें बैंगनी रंग का विशेष पैन दिया गया है जिसमें वे अपने मनपसंद उम्मीदवार के नाम के आगे टिक कर रहे हैं। सुबह 11:40 बजे तक कांग्रेस के 20 एमएलए ने अपना दे दिया है।

 

- शुक्रवार को वोटिंग से पहले भाजपा विधायक दल की बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और धरमलाल कौशिक ने रणनीति तैयार की। राज्यसभा उम्मीदवार सरोज पांडेय ने कहा कि चुनाव को चुनाव की तरह ही लिया जाना चाहिए। इसमें कोई जातिगत फैक्टर नहीं है।

- इधर कांग्रेस पार्टी से राज्यसभा के उम्मीदवार लेखराम साहू ने उम्मीद जताई है कि राज्यसभा चुनाव का नतीजा उनके पक्ष में ही आएगा। बीजेपी के कई ऐसे विधायक हैं, जो अपनी अंतरात्मा की आवाज पर वोट करेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जीत के इरादे से ही मुझे मैदान में उतारा है।

- सुबह 11:40 बजे तक कांग्रेस के 20 एमएलए ने अपना दे दिया है। सीएम रमन सिंह भी अपना वोट दे चुके हैं।

अनिल भेड़िया का बैलेट अलग रखवाया गया

- मतदान के दौरान कांग्रेस विधायक अनिल भेड़िया के मत देने के बाद विवाद की स्थिति बन गई। बीजेपी के पोलिंग एजेंट शिवरतन शर्मा ने निर्वाचन अधिकारी से शिकायत की है कि विधायक अनिल भेड़िया ने अपना मत दिखाकर वोट किया है।

- ये नियमों का उल्लंघन है। वे मत केवल अपने पोलिंग एजेंट को दिखा सकते हैं। शिवरतन शर्मा का दावा है कि अनिल भेड़िया ने उन्हें अपना मत दिखाया है। इसके मद्देनजर उनका बैलेट अलग रखवाया गया है।

- हालांकि इसकी सफाई में अनिल भेड़िया ने कहा कि शिवरतन शर्मा के आरोप बेबुनियाद हैं। उन्होंने ऐसा कुछ भी नहीं किया।

ये है नियम

- वोटिंग के बाद दोनों दलों के विधायकों (मतदाता) को अपना वोट बैलेट बाक्स में डालने से पहले अपने अपने पोलिंग एजेंट को दिखाना होगा। ऐसा न करने पर वोट अवैध हो जाएगा। केवल अमित जोगी, केशव चंद्रा को ही इसकी अनिवार्यता नहीं रहेगी। इस नियम के बाद तो क्रास वोटिंग की संभावना कम हो जाएगी।

विधायक अमित जोगी ने कहा- पीएल पुनिया मांगे माफी

- इधर मरवाही विधायक अमित जोगी ने कांग्रेस को समर्थन देने का ऐलान किया था, लेकिन अचानक वे ये कहने लगे हैं कि जब तक कंग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया अजीत जोगी से माफी नहीं मांगेंगे तब तक अमित जोगी कांग्रेस को वोट नहीं करेंगे।

- अमित जोगी ने कहा कि वे इस चुनाव का बहिष्कार करेंगे।

क्रॉस वोटिंग का दावा

- भाजपा ने पूर्व सांसद सरोज पांडेय और कांग्रेस ने पूर्व विधायक लेखराम साहू को उम्मीदवार बनाया है। चुनाव में भाजपा और कांग्रेस दोनों ने ही क्राॅस वोटिंग को लेकर दावे किए हैं जिससे यह चुनाव दिलचस्प मोड़ पर है।

- दोनों ही प्रत्याशियों को जीत के लिए 46 वोट चाहिए। मुख्यमंत्री रमन सिंह खुद कह चुके हैं कि भाजपा को तय संख्या से अधिक वोट मिलेंगे। राज्यसभा चुनाव के लिए मतदान विधानसभा में हो रहा है, इस वजह से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा गए हैं।

- जहां वोटिंग हो रही है वहीं राष्ट्रपति चुनाव के लिए भी मत डाले जाते रहे हैं। मतदान के लिए मतपत्र व मतपेटी का इंतजाम चुनाव आयोग के निर्देश पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी दफ्तर ने किया है।

- सीईओ सुब्रत साहू को आयोग ने आब्जर्वर बनाया है। जबकि विधानसभा सचिव चंद्रशेखर गंगराडे रिटर्निंग अफसर बनाए गए हैं। मतदान कक्ष में दोनों उम्मीदवार पांडेय व साहू मौजूद हैं। शाम चार बजे के बाद तुरंत मतगणना और विजयी प्रत्याशी का भी ऐलान होगा।

फिलहाल ये है वोटों का गणित 

- छत्तीसगढ़ की 90 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा के 49 विधायक हैं। निर्दलीय विधायक विमल चोपड़ा को मिलाकर ये संख्या 50 हो रही है।

- कांग्रेस पार्टी के विधानसभा में 38 विधायक हैं। मरवाही विधायक अमित जोगी ने कांग्रेस को समर्थन देने का ऐलान किया है। ऐसे में ये संख्या 39 हो जाएगी। यदि बसपा विधायक केशव चंद्रा भी कांग्रेस प्रत्याशी लेखराम साहू के पक्ष में मतदान करते हैं, तो ये संख्या 40 हो जाएगी। इसके बावजूद भाजपा का पलड़ा ही भारी रहेगा।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery