रायगढ़. भाजपा के जनसंर्पक यात्रा का कारवां विधायक रोशनलाल अग्रवाल के नेतृत्व में 10 वें दिन स्थानीय दीनदयाल प्रतिमा जेल पारा से प्रारम्भ की गई। जहां सर्वप्रथम विधायक द्वारा पंडित दीनदयाल उपाधयाय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनका नमन किया गया। जिसके पश्चात जनसम्पर्क यात्रा बाजपेयी टेन्ट गली से कैदीमुड़ा, मौहदापारा, रेलवे कालोनी, सोनकर पारा होते हुए बजरंग पारा पहुंची। जहां मोहल्लेवासियों द्वारा फूलों की बारिश कर विधायक का स्वागत सत्कार किया गया। वही जनसंर्पक यात्रा दर्रीतालाब, भजनडीपा दुर्गा चौक से मि_ुमुड़ा से प्रतिक्षा बस स्टैंड से पुलिस चौकी से झोपड़ी पारा से कबीर चौक से जगदेव पाठशाला, फटहामुड़ा तालाब, डीपापारा गांधी नगर होते हुए सराईभद्दर पहुंची। जहां भाजपा के जनसंम्पर्क यात्रा के दसवें दिन का समापन किया गया।
महौदापारा में हमाल संघ ने किया स्वागत
विधायक रोशनलाल अग्रवाल भाजपा के जनसंम्पर्क यात्रा के दसवें दिन महौदापारा पहुंचे। इस दौरान हमाल संघ के अध्यक्ष के नेतृत्व में क्षेत्र के सैकड़ो महिला-पुरुषों ने विधायक रोशनलाल अग्रवाल का फूल मालाओं से भव्य स्वागत सत्कार किया। इस दौरान विधायक रोशनलाल अग्रवाल द्वारा मोहल्लेवासियों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए उनका त्वरित निराकरण का आश्वासन दिया गया। साथ ही शासन की योजनाओं से मिलने वाली लाभ की जानकारी भी मांगी।
Comment Now