Thursday, 22nd May 2025

Whatsapp के जरिये चीनी हैकर्स चोरी कर रहे पर्सनल डाटाः सेना

Thu, Mar 22, 2018 8:34 PM

मल्टीमीडिया डेस्क। भारतीय सेना ने व्हाट्सएप यूजर्स को अलर्ट रहने की चेतावनी दी है। यह चेतावनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को लेकर दी गई है। भारतीय सेना का कहना है कि चाइनीज हैकर्स भारतीय यूजर्स को उनकी निजी जानकारी निकालने के लिए टारगेट कर रहे हैं।

भारतीय सेना ने रिलीज की वीडियो -

भारतीय सेना ने हाल ही में माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर वीडियो रिलीज किया है। इसमें उन्होंने लोगों से व्हाट्सएप का सुरक्षित इस्तेमाल करने के लिए कहा है। इंडियन आर्मी AGDPI (एडिशनल डायरेक्टॉरेट जनरल ऑफ पब्लिक इंटरफेस) के आधिकारिक अकाउंट से ट्वीट किया गया, जिसमे लिखा था- 'सतर्क रहें, सुरक्षित रहें। भारतीय सेना सोशल मीडिया उचित एवं नियमबद्ध एकाउंट को प्रोत्साहित करता है। हैकिंग जोरो पर है, उनके लिए जो असावधान हैं। अपने सोशल मीडिया को हमेशा चेक करें। व्यक्तिगत एवं ग्रुप एकाउंट के बारे में सावधान रहें, सुरक्षित रहें।'

AGDPI से ट्वीट की गई वीडियो में कहा गया है- ''चीनी आपकी डिजिटल दुनिया का इस्तेमाल करने के लिए कई प्लेटफॉर्म्स का प्रयोग कर रहे हैं। व्हाट्सएप ग्रुप आपके सिस्टम में घुस कर उसे हैक करने का नया तरीका है।''

आर्मी ने दी ये सलाह -

बता दें, चार महीने पहले भी आर्मी ने अपने सैनिकों को व्हाट्सएप समेत कई एप्स के इस्तेमाल के लिए चेतावनी दी थी। आर्मी ने यूजर्स को समय-समय पर अपने अकाउंट चेक करने और सतर्क रहने की सलाह दी है। लोगों से यह देखने को कहा है की कहीं उनके ग्रुप में +86 से कोई नंबर जुड़ तो नहीं गया है। आर्मी का कहना है- 'इस तरह के ग्रुप से हैक की गई जानकारी चीनी हैकर्स को दी जा रही है।'

आर्मी ने मोबाईल यूजर्स को अपने मोबाईल नंबर बदलते समय भी अधिक सतर्क रहने की सलाह दी है। आर्मी ने कहा है - ''अगर आप अपनी सिम बदलते हैं तो पुरानी सिम को पूरी तरह से नष्ट कर दें।''

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery