मुंबई.कपिल शर्मा एकबार फिर सुनील ग्रोवर के साथ वाले झगड़े को लेकर सुर्खियों में हैं। खबरें हैं कि हाल ही में सुनील से साथ हुए झगड़े से कपिल इतने डिसअपोइंट हुए कि वे अपने ही शो के लॉन्चिंग इवेंट में नहीं पहुंचे। मंगलवार को शो 'फैमिली टाइम विथ कपिल' के लॉन्च पर प्रोड्यूसर, सोनी एंटरटेनमेंट चैनल के लोग मौजूद थे लेकिन लास्ट टाइम पर कपिल ने इवेंट कैंसिल कर दिया और वे वहां शामिल नहीं हुए। ऐसे शुरू हुआ कपिल-सुनील का झगड़ा...
- कपिल के इस शो में कॉमेडियन सुनील ग्रोवर नजर नहीं आएंगे। इसी को लेकर दोनों के बीच सोशल मीडिया पर झगड़ा शुरू हो गया है।
- दरअसल सोनी एंटरटेनमेंट पर 25 मार्च से शुरू होने जा रहा 'फैमिली टाइम विथ कपिल' को लेकर एक फैन ने सुनील को ट्वीट करते हुए लिखा था "कपिल शर्मा शो पर लौट आइए, हम आपको मिस कर रहे हैं सर.. लव यूं।"
- फैन के ट्वीट पर सुनील ने जो जवाब दिया, उस पर कपिल भड़क गए हैं। क्योंकि सुनील ने लिखा था, "भाई आप जैसे कुछ और लोग भी मुझसे यही पूछते हैं लेकिन मुझे इस शो के लिए कोई कॉल नहीं आया जबकि मेरा फोन नंबर भी वही है।"
- "इंतजार करके अब मैंने कुछ और साइन कर लिया कल। आप लोंगो की दुआओं से एक अच्छे प्रोजेक्ट के साथ जुड़ा हूं, जल्दी आपके सामने आता हूं।"
- कपिल ने भड़कते हुए लिखा, "पाजी मैंने आपको 100 से भी ज्यादा बार फोन किया और दो बार मिलने के लिए आपके घर भी पहुंचा। हर बार आप किसी शो के सिलसिले में घर से बाहर थे। कृपया इस तरह की अफवाहें न फैलाएं कि मैंने आपको कॉल नहीं किया।"
- कपिल ने आगे यह भी लिखा कि मुझे आपका(सुनील) सपोर्ट नहीं चाहिए लेकिन कम से कम अफवाहें तो न फैलाए। क्योंकि वे इन सब बातों से थक चुके हैं।
2017 में हुआ था झगड़ा
- मार्च 2017 को ऑस्ट्रेलिया टूर से लौटते वक्त कपिल और सुनील का फ्लाइट में झगड़ा हुआ था।
- इसके बाद से ही दोनों के बीच झगड़ा जारी है। सुनील ने सालभर पहले हुए इस मामले पर हमेशा चुप्पी साधे रखी। कपिल के ट्वीट पर सुनील ने लिखा, "मैं चुप रहा ताकि आपकी बदतमीजी सामने न आए।"
Comment Now