Sunday, 25th May 2025

मां शारदा के दर्शन करने देश के कोने-कोने से पहुंचे हजारों श्रद्धालु

Wed, Mar 21, 2018 7:22 PM

सतना। शारदेय नवरात्र के तीसरे दिन मंगलवार को देश के कोने-कोने से लगभग 70 हजार श्रद्धालुओं ने मैहर पहुंचकर मां शारदा देवी का दर्शन किया। एक किमी. दूर तक भक्तों की लम्बी कतार लगी रही। इन्हें नियंत्रित करने के लिए पुलिस व स्वयंसेवी संगठनों के कार्यकर्ता जुटे रहे।

सुबह से लेकर रात तक मां शारदा के जयकारों से त्रिकूट पहाड़ी गूंजती रही और भक्तों का रेला माता के दर्शन के लिए आगे बढ़ता रहा। प्रधान पुजारी देवी प्रसाद पाण्डेय ने माता का विशेष श्रृंगार किया। मैहर एसडीएम सुरेश अग्रवाल के अनुसार लगभग 60 हजार श्रद्धालु दर्शन कर चुके थे व 10 हजार श्रद्धालु दर्शन के लिए कतार में खड़े हुए थे। इनके रात 11 बजे तक दर्शन कर लेने की संभावना है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पुलिस अधिकारी व जवान तैनात रहे।

सीढ़ियों से गए बुजुर्ग व बच्चे

मां शारदा के दरबार में भक्तों की आस्था इस कदर देखने को मिल रही है कि बुजुर्ग से लेकर छोटे-छोटे बच्चे रोपवे का सहारा न लेकर पैदल सीढ़ी चढ़कर माता के दरबार में पहुंच रहे हैं। कई भक्त तो ऐसे हैं जो लेटकर मंदिर परिसर तक पहुंच रहे हैं। ऐसे में भक्तों की आस्था देखने ही बन रही है। इन भक्तों को देखकर अन्य भक्तगण मां के जयकारों से गूंज रही है।

रेलवे ने लगाई एटीबीएम मशीन

रेलवे प्रशासन ने भीड़ को देखते हुए टिकट के लिए चार अतिरिक्त काउंटर खोले हैं। टिकट काउंटर में बढ़ती भीड़ को देखते हुए चार एटीबीएम मशीन लगाई गई हैं। भीड़ से बचने के लिए श्रद्धालु एटीबीएम मशीन से भी टिकट ले रहे हैं।

जीआरपी ने की चेकिंग

मैहर में स्थानीय पुलिस के साथ ही रेल पुलिस को भी सतर्क देखा गया है। मंगलवार को जीआरपी पुलिस द्वारा अपने स्टाफ व डॉग स्क्वॉड के साथ स्टेशन परिसर व प्लेटफार्म की सघन जांच की। रेल पुलिस ने डॉग स्क्वॉड के साथ कई ट्रेनों की बोगियों की भी जांच की। चेकिंग के दौरान संदेह के आधार पर मुसाफिर के सामान खुलवा कर भी जांच की गई।

मंदिर परिसर में दलालों व मनचलों पर हुई कार्रवाई

मैहर। नईदुनिया न्यूज। पुलिस अधीक्षक सतना के निर्देश पर एसडीओपी अरविंद तिवारी व थाना प्राभारी अशोक पांडेय ने मंदिर परिसर पर सक्रिय दलाल व आवारागर्दी करने वाले मनचलों पर कार्रवाई की गई। 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर 151 के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया। प्रधान आरक्षक अनूप सिंह, रमेश भारती, आरक्षक संजय तिवारी, रवि शंकर द्विवेदी, प्रदीप सिंह परिहार, सुशील द्विवेदी की मुख्य भूमिका रही।

मैहर की मां शारदा देवी की आरती

पैर की नस खींचने से महिला सीढ़ियों पर गिरी

मैहर। नईदुनिया न्यूज। मैहर मां शारदा देवी के दर्शन करने आई एक महिला शाम 6 बजे जब मंदिर दर्शन के बाद सीढ़ियों से उतर रही थी, तभी अचानक उसके पैरों की नसों में खिंचाव आ गया जिससे वह वहीं गिर पड़ी। सुरक्षा के लिए तैनात दो जवानों योगेश व अरुण ने तुरंत फुर्ती दिखाई और महिला को उठाकर नीचे ले आए। उन्होंने वहां उपस्थित डॉक्टर के पास प्राथमिक उपचार कराकर उसे परिवार के सुपुर्द कर दिया। महिला का नाम काशीमाई है। वह डिमरखेड़ा गांव जिला कटनी की थी। ब्रम्हाण्ड की रचना करने वाली मां कुष्मांडा का पूजन आज

मां दुर्गा की चौथे स्वरूप का नाम कुष्माण्डा है। ब्रम्हाण्ड को उत्पन्न करने के कारण इन्हें कुष्माण्डा देवी के नाम से जाना जाता है। मैहर के पं. मोहनलाल द्विवेदी बताते हैं कि जब सृष्टि का अस्तित्व नहीं था, तब देवी ने ईषत हास्य से ब्रम्हांड की रचना की थी। सूर्य लोक में निवास कर सकने की क्षमता और शक्ति इन्हीं में है। इन्हीं के तेज और प्रकाश से दसों दिशाएं प्रकाशित हो रही हैं। ब्रम्हांड की सभी वस्तुओं और प्राणियों में अवस्थित तेज इन्हीं की छाया है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery