Friday, 23rd May 2025

इन क्रिकेटर्स के नाम है सबसे कम उम्र में टेस्ट डेब्यू का रिकॉर्ड

Wed, Mar 21, 2018 6:44 PM

यूं तो इन क्रिकेटर्स के नाम एक से बढ़कर एक रिकार्ड हैं लेकिन इनके बीच एक कॉमन बात यह है कि इन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम उम्र में डेब्यू किया। जानें इनके नाम-

हसन रजा- पाकिस्तान के इस क्रिकेटर ने 14 वर्ष 227 दिन की उम्र में ही जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था। हालांकि इन्होंने अपने करियर में कुल 7 टेस्ट मैच ही खेले हैं।

आकिब जावेद- इस पाकिस्तानी क्रिकेटर ने 10 फरवरी 1989 को न्यूजीलैंड के खिलाफ 16 वर्ष 189 दिनों की उम्र में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था।

सचिन तेंडुलकर- पाकिस्तान के खिलाफ 15 नवंबर 1989 में सचिन तेंडुलकर ने टेस्ट डेब्यू किया था। उस समय सचिन की उम्र 16 वर्ष 205 दिन थी। इन्होंने अपने करियर के दौरान 200 टेस्ट खेला है।

मुश्फिकुर रहीम- इस बांग्लादेशी क्रिकेटर ने इंग्लैंड के खिलाफ 16 मई 2005 को टेस्ट मैच में डेब्यू किया था। उस समय इनकी उम्र 16 साल 267 दिन की थी। मुशफिकुर ने अबतक 58 टेस्ट खेले हैं।

मोहम्मद अशरफुल- बांग्लादेश के इस खिलाड़ी ने 17 साल 60 दिन की उम्र में श्रीलंका के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच खेला था। इस खिलाड़ी ने अबतक कुल 61 टेस्ट मैच खेले हैं।

पार्थिव पटेल- इस भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ने 8 अगस्त 2002 को 17 साल 152 दिन की उम्र में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था।

सर गारफील्ड सोबर्स- वेस्टइंडीज के इस महान क्रिकेटर ने इंग्लैंड के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था। उस समय उनकी उम्र 17 साल 245 दिन थी।

हरभजन सिंह- टर्बनेटर के नाम से मशहूर इस भारतीय खिलाड़ी ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच खेला था। 25 मार्च 1998 को हुए इस मैच के समय इनकी उम्र 17 साल 265 दिन की थी।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery