बेरुत. सीरिया की राजधानी दमिश्क में आईएसआईएस आतंकियों के हमले में 36 से ज्यादा सैनिकों की मौत हो गई। अंतर्राष्ट्रीय संस्था सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि आतंकियों ने दमिश्क के दक्षिणी हिस्से में स्थित ‘कदम’ को कब्जे में ले लिया। हालांकि, सीरियाई सरकार ने रिपोर्ट पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया।
- ऑब्जर्वेटरी के चीफ रमी अब्देल रहमान के मुताबिक, आतंकियों ने कदम के पास ही स्थित हजर-अल-असवद डिस्ट्रिक्ट से सेना पर हमला किया। इसमें 36 सैनिकों के मारे जाने के साथ करीब दर्जन भर सैनिक और घायल हुए हैं।
- रहमान ने कहा कि असद की सेना पिछले काफी दिनों से कदम को आतंकियों से छुड़ाने के लिए आसपास के इलाकों में गोलाबारूद इकट्ठा कर रही है।
- बता दें कि कदम दमिश्क के दक्षिणी हिस्से में मौजूद आईएसआईएस का आखिरी गढ़ है। यहां पर पिछले काफी समय से कट्टरपंथी संगठन और विद्रोहियों का कब्जा है। इसके अलावा सीरिया में काम करने वाले अल-कायदा के संगठन हयात तहरीर अल-शाम भी पिछले काफी समय से यहां छिपा हुआ है।
- सीरियाई सरकार ने इस इलाके को आजाद कराने के लिए सैन्य बल के साथ बातचीत के जरिए समझौता करने की कोशिश भी की है। हालांकि, अबतक इसमें कोई खास सफलता नहीं मिली है।
पहले भी हो चुकी हैं समझौते की कोशिश
Comment Now